Hajipur crime news हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के चकमकरंद हाट के पास स्थित हाइस्कूल के मैदान में एक युवक की गोली मार कर हत्या मामले में परिजनों ने घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस से लिखित शिकायत नहीं की है. युवक की हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. वहीं प्रभारी एसडीपीओ सह यातायात डीएसपी के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी लगातार गांव में कैंप कर रहे है.
पुलिस शव का अंतिम संस्कार कराने के लिए परिजनों को राजी करने की कार्रवाई में जुटी है. बताया गया कि परिजन शव को घटना के मुख्य आराेपित रंजीत कुमार के दरवाजे पर अंतिम संस्कार करने की जिद्द पर अड़े थे. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं आरोपित फरार बताये जा रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित की पहचान कर ली है. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
मालूम हो कि रविवार की देर शाम औद्योगिक थाना क्षेत्र के हिलालपुर गांव निवासी अनिल कुमार सिंह के पुत्र अमरजीत कुमार की पूर्व के विवाद को लेकर चकमकरंद हाट के पास उस समय गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी, जब वह अपने चचेरे भाई के साथ हाट से सब्जी खरीदने हाट गया था. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सदर अस्पताल लेकर पहुंची थी, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी हरकिशोर राय ने भी देर रात सदर अस्पताल पहुंच कर परिजनों से जानकारी ली थी. घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की भी जांच की थी. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद परिजन शव लेकर गांव पहुंचे और आरोपित के दरवाजे पर मृतक अंतिम संस्कार करने की जिद पर अड़ गये. इसकी सूचना पर एसपी के निर्देश पर गांव में एहतियातन भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
क्या कहती है पुलिस
पूर्व के विवाद को लेकर हत्या की घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. आरोपित की पहचान कर ली गयी है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. आरोपित के विरुद्ध पूर्व में भी मामले दर्ज है. उसके विरुद्ध इश्तेहार भी जारी किया जा चुका था. घटना को अंजाम देने वाले आरोपिताें का नाम सामने आ गया है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.दिलीप कुमार साह, प्रभारी एसडीपीओ सह यातायात डीएसपी