हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के मीनापुर मुहल्ले में अनियंत्रित इ-रिक्शा ने सड़क पार कर रहे एक बच्चे को रौंद दिया. गंभीर रूप से घायल बच्चा को आनन-फानन में परिजन एवं स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की पहचान सीतामढ़ी जिले के रहने वाले राजेश महतो के नौ वर्षीय पुत्र आलोक कुमार बताया गया है. राजेश महतो परिवार के साथ मीनापुर मुहल्ले में किराये के मकान में रह कर कबाड़ी चुनता था. बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम नगर थाना क्षेत्र के मीनापुर मुहल्ले में किराये के मकान में रह रहे सीतामढ़ी जिला निवासी राजेश महतो का पुत्र आलोक कुमार बकरी लेकर अपने घर आ रहा था. इसी दौरान जढ़ुआ की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार इ-रिक्शा ने बच्चे को रौंदते दिया. ठोकर लगने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान आसपास के लोगों ने ठोकर मार कर भाग रहे इ-रिक्शा चालक को पकड़ लिया. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल बच्चे को सदर अस्पताल भेजवाया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. पुलिस ने लोगों की भीड़ से इ-रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया. इधर बच्चे को सदर अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मीनापुर में इ-रिक्शा की ठोकर से एक बच्चा की मौत हो गयी है. इ-रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में मृतक के परिजनों ने लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है