जंदाहा. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा के पास हुई एक्सिस बैंक के कैश वैन के गार्ड की गोली मारकर हत्या कर कैश वैन से 39 लाख रुपये की लूट के मामले में उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने पटना एसटीएफ टीम के सहयोग से जंदाहा थाना क्षेत्र के पीरापुर गांव से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. यहां पहुंची यूपी व पटना एसटीएफ की छापेमारी में सहयोग के लिए जंदाहा थाना अध्यक्ष अरविंद पासवान के निर्देश पर एसआइ अखिलेश कुमार पुलिस टीम के साथ मुस्तैद थे. एसटीएफ पीरापुर गांव निवासी परमानंद सहनी के पुत्र राजीव सहनी उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर अपने साथ उत्तर प्रदेश ले गयी. वहां इससे कड़ी पूछताछ कर अन्य की गिरफ्तारी की जायेगी.
पटना और उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम ने दबोचा
बताया गया कि बीते वर्ष उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा से एक्सिस बैंक के कैश वैन के गार्ड की गोली मारकर हत्या कर अपराधियों ने कैश वैन से 39 लाख रुपये लूट लिया था. उक्त मामले में मिर्जापुर के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसी मामले में पुलिस तकनीकी अनुसंधान के आधार पर जंदाहा थाना क्षेत्र के पीरपुर गांव से उक्त घटना में शामिल संदिग्ध राजीव सहनी उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर अपने साथ उत्तर प्रदेश ले गयी. यह कार्रवाई पटना और यूपी एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है