हाजीपुर. महिसौर थाने की पुलिस ने महिसौर-अमठामा मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान अवैध हथियार के साथ बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक कट्टा, दो कारतूस, दो मोबाइल तथा चोरी की एक बाइक बरामद की है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर बदमाशों को जेल भेज दिया है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने गुरुवार को प्रेस बयान जारी कर मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि महिसौर थाने की पुलिस बुधवार की देर रात महिसौर-अमठामा मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान अमठामा की ओर से आ रहे एक बाइक सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो दोनों युवक बाइक घुमा कर भागने लगे. संदेह के आधार पर पुलिस ने भाग रहे बाइक सवार को पकड़ लिया. बताया गया कि पकड़े गये बाइक सवार के पास से पुलिस ने एक लोडेड कट्टा, दो मोबाइल बरामद किये हैं. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
बरामद बाइक चोरी की निकली :
बताया गया कि बाइक सवार दोनों बदमाशों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों सुनसान जगह पर हथियार दिखा कर राहगीरों से लूटपाट करने के लिए निकले थे. बरामद बाइक भी चोरी की बतायी गयी है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के हरसिंगपुर तारा गांव निवासी बुलन सहनी उर्फ देवेंद्र सहनी के पुत्र लखिंद्र कुमार सहनी तथा अरविंद सहनी के पुत्र राजीव कुमार के रूप में हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है