हाजीपुर. आरएन कॉलेज हाजीपुर में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की थीम अधिकार पथ अपनाएं: मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार, विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कॉलेज के रेड रिबन क्लब द्वारा डॉ मृणाल्स फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में 4/32 बिहार बटालियन के एनसीसी कैडेट और एनएसएस स्वयंसेवक भी शामिल हुए. रेड रिबन क्लब के समन्वयक डॉ अमिय आनंद ने एड्स बीमारी से लड़ने के लिए जागरूकता कार्यक्रम के विषय और उद्देश्य पर चर्चा की. मुख्य वक्ता डॉ मृणाल झा ने एचआईवी संक्रमण की प्रकृति और स्रोत तथा सरकारी अस्पतालों में निदान की सुविधा के बारे में बताया. कहा कि सही इलाज से एचआइवी रोगी भी सामान्य जीवन जी सकते हैं. असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त चढ़ाने, संक्रमित सिरिंज, ब्लेड आदि के उपयोग से बचने के साथ-साथ हमें उन मामलों में भी सावधान रहने की जरूरत है, जिनमें गर्भवती महिला से भ्रूण तक संक्रमण पहुंचता है, क्योंकि कुल मामलों में से 30 फीसदी मामले इसी श्रेणी के होते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ रवि कुमार सिन्हा ने कहा कि कॉलेज के एनसीसी कैडेट और एनएसएस स्वयंसेवक समाज के प्रकाशस्तंभ हैं और उन्हें यह जागरूकता फैलानी चाहिए कि एचआइवी संक्रमित मरीजों को भी बिना किसी भेदभाव के चिकित्सा सुविधाओं और अन्य सामाजिक सेवाओं का अधिकार है. प्राचार्य ने प्रतिभागियों को बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, हम उचित ज्ञान, जागरूकता और समय पर उपचार के माध्यम से वर्ष 2030 तक एड्स को खत्म कर सकते हैं. डॉ सुमन सिन्हा, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ मोहन राकेश, सीटीओ लेफ्टिनेंट डॉ पवन कुमार और एनएसएस अधिकारी कुमार देवेश ने विचार-विमर्श में भाग लिया. आशीष कुमार, प्रभात कुमार, हर्ष कुमार, भानु कुमार और दीपक ने कार्यक्रम संचालन में सक्रिय योगदान दिया.
जागरूकता रैली निकाल कर एड्स से बचाव की दी जानकारी
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर महनार प्रखंड स्थित राम शरण राय महाविद्यालय, पानापुर-मक्कनपुर में प्रभात फेरी एवं एड्स जागरूकता रैली निकाली गयी. इस दौरान एड्स से बचाव व इसकी रोकथाक पर शिक्षा के साथ महामारी के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में प्रो उज्ज्वल कुमार ठाकुर, प्रो राणा अभय सिंह, प्रो त्रिभुवन यादव, प्रो मणिशंकर यादव प्रो सत्यनारायण सिंह, प्रो सुरेश राय, प्रो विश्वनाथ राय, संजीव कुमार, रमेश कुमार झा, मनीष कुमार, विनोद कुमार, रमाशंकर राय, संजय कुमार, राजीव कुमार, अभिषेक कुमार, चांदनी, कुमारी, सुचीता कुमारी, मुड़िना कुमारी, एकता भारती एवं समस्त कर्मचारी एवं सभी छात्र-छात्रा उपस्थित थे.कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो राकेश कुमार के निर्देशन में किया गया. कार्यक्रम का संचालन बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार ने किया.नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गयी एड्स से बचाव की जानकारी
महुआ.
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर महुआ प्रखंड के फुलवरिया स्थित चंचल सुमन नर्सिंग कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स की रोकथाम व इससे बचाव की जानकारी दी. कॉलेज के सचिव प्रेमशंकर कुमार तथा अध्यक्ष सुरभि सुमन के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कृष्णा हॉस्पिटल के संचालक डॉ उदय शंकर कुमार, वैशाली विद्यालय के प्राचार्य डॉ रामबालक यादव, शिक्षक केदार प्रसाद यादव, संजय कुमार, पुस्तकालयाध्यक्ष रवींद्र कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है