महुआ
. महुआ थाना क्षेत्र के छतवारा खासपट्टी गांव में खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव से आग लग गयी. घटना की वजह से दो घर जल जल गये. आग की तेज लपटें देख लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. घटना में दो सगे भाई प्रमोद राम तथा अमरजीत राम के घर में रखे पलंग, बिछावन, राशन, बर्तन आदि जलकर नष्ट हो गये. घटना में दो लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. रविवार की सुबह खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव की वजह से प्रमोद और अमरजीत के घर के घर में अचानक आग लग गयी. घर में आग लगते ही घर के सदस्य शोर मचाते हुए घर से बाहर की ओर भागे. अगलगी का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गये. इस दौरान कुछ युवकों ने सूझबूझ और साहस दिखाते हुए रसोई गैस सिलिंड को घर से खींचकर बाहर खेत में फेंक दिया. वहीं मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गयी. हालांकि इसके पहले ही आग पर काफी हद तक काबू पाया जा चुका था. फायर ब्रिगेड ने पूरी तरह से आग बुझाया. अग्निपीड़ित प्रमोद राम की पत्नी खुशबू तथा अमरजीत राम की पत्नी बबिता देवी ने बताया कि घर में नकद पैसा भी था. घर में रखे सामान के साथ नकद रुपये भी जल गये. अगलगी की सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी ने अगलगी की घटना की जांच की और क्षति का आकलन किया. वहीं पैक्स अध्यक्ष रामशंकर यादव, टिंकू कुमार, पूर्व सरपंच गजेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद अरुण सिंह, पार्षद दीपक कुमार, सौरभ कुमार आदि ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को अविलंब सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है