20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्साकर्मियों को दी जायेगी हाइड्रोक्सिक्लोरक्वीन टेबलेट

हाजीपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ रहे चिकित्साकर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर भी सरकार काफी गंभीर है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने तथा बचाव के कार्य में लगे सभी चिकित्सा कर्मियों के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखा जायेगा. इसके लिए कोविड-19 पीड़ित रोगियों के इलाज में जुटे नियमित श्रेणी के कर्मियों, संविदा […]

हाजीपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ रहे चिकित्साकर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर भी सरकार काफी गंभीर है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने तथा बचाव के कार्य में लगे सभी चिकित्सा कर्मियों के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखा जायेगा. इसके लिए कोविड-19 पीड़ित रोगियों के इलाज में जुटे नियमित श्रेणी के कर्मियों, संविदा कर्मियों व आशा कार्यकर्ता, आशा फैसलिटेटर को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हाइड्रोक्सिक्लोरक्वीन टेबलेट दी जायेगी. जिलावार प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी को हाइड्रोक्सिक्लोरक्वीन की 10 टेबलेट दी जायेगी.

वैशाली में कुल 4610 स्वास्थ्यकर्मी (931 नियमित स्वास्थ्यकर्मी, 414 संविदा कर्मी व 3265 आशा व आशा फैसलिटेटर) के मध्य 46100 टेबलेट का वितरण होगा. वहीं पूरे राज्य में 1.30 लाख स्वास्थ्य कर्मियों में 13 लाख से अधिक टेबलेट का वितरण किया जाएगा. इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी सिविल सर्जन एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक को पत्र लिख कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. आईसीएमआर से अनुशंसित है यह दवाराज्य के सभी जिलों में कोरोना वायरस के चिकित्सकीय प्रबंधन के लिए लगातार विभिन्न प्रकार के उपाय किये जा रहे हैं.

सभी डॉक्टरों को एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को संक्रमण से बचाव के लिए एन-95 मास्क, सर्जिकल मास्क, दस्ताना एवं व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई किट) आदि को बीएमएसआईसीएल के माध्यम से पर्याप्त मात्रा उपलब्ध करायी जा रही है. इसी क्रम में स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोफेलेएक्सिस (संक्रमण से बचाव) के रूप में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के नेशनल टास्क फोर्स (कोविड-19) द्वारा अनुशंसित हाइड्रोक्सिक्लोरक्वीन टेबलेट को उपलब्ध कराया जाएगा.

आईसीएमआर के दिशानिर्देश के मुताबिक करना होगा सेवनआईसीएमआर के कोविड-19 के नेशनल टास्क फोर्स ने कोरोना के हाई रिस्क पॉपुलेशन के लिए संक्रमण से बचाव के लिए हाइड्रोक्सिक्लोरक्वीन टेबलेट सेवन की सलाह दी है. ऐसे स्वास्थ्य कर्मी जिसमें कोरोना के लक्षण नहीं हो एवं वे कोरोना के संदिग्ध या कन्फर्म केसेज के संपर्क में हों या उनके इलाज में शामिल हों, उन्हें इस दवा के सेवन के बारे में सलाह दी गयी है.

इसके लिए विभिन्न डोज निर्धारित किये गए हैं, जिन्हें 3 सप्ताह से 7 सप्ताह तक सेवन करने की बात कही गयी है. स्वास्थ्य कर्मियों को इन बातों का ध्यान रखने की दी गयी सलाह- निरंतर हाथों की सफाई, मरीजों एवं अन्य लोगों से 1 मीटर की दूरी बनाना एवं व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करना – अपनी सेहत का खुद ख्याल रखना एवं किसी तरह के कोरोना लक्षण दिखाई देने पर स्वास्थ्य पदाधिकारी को तुरंत सूचित करना •- स्वास्थ्य पदाधिकारी के सलाह के बिना दवा का सेवन नहीं करना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें