राघोपुर. राघोपुर प्रखंड को राजधानी पटना से जोड़ने वाले रुस्तमपुर-कच्ची दरगाह पीपा पुल का ज्वाइंट टूट जाने की वजह से गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे पीपा पुल पर भीषण जाम लग गया. करीब एक बजे तक लोग जाम में फंसे रहे. इस दौरान लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दोपहर एक बजे के बाद ज्वाइंटर को ठीक कर आवागमन को सामान्य किया गया. जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे के करीब अचानक पीपा पुल का ज्वाइंटर टूट गया. ज्वाइंटर टूट जाने की वजह से पीपा पुल पर जाम की स्थिति बन गयी. देखते ही पीपा पुल पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. पीपा पुल पर लगे जाम की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के साथ-साथ नौकरी पेशा व दैनिक कामगारों को हुई. लोग किसी तरह अपने सामान व बच्चों के साथ पैदल ही पीपा पुल पार करते दिखें. करीब चार घंटे बाद पीपा पुल का ज्वाइंटर ठीक कर पुल पर आवागमन शुरू कराया गया. तब जाकर धीरे-धीरे लोगों को जाम की समस्या से राहत मिली.
पीपा पुल पर आये दिन लग रहे जाम की समस्या पर नाराजगी जताते हुए लोगों ने इस पर ओवरलोडेड वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग प्रशासन से की है. लोगों का आरोप है कि पीपा पुल का मेंटेनेंस सही तरीके से नहीं करने की वजह से इसके अधिकतर नट-बोल्ट ढीले पड़ गये हैं. कई जगह पर लोहे की सीट भी उखड़ गयी है. वहीं, ओवरलोडेड वाहनों के परिचालन की वजह से पीपा पुल की स्थिति और भी जर्जर होती जा रही है.पीपा पुल के दूसरे लेन का धीमी गति से हो रहा निर्माण
राघोपुर के रुस्तमपुर गंगा नदी पर दूसरे लेन पुल का निर्माण कार्य धीमी गति से किया जा रहा. कुछ पीपा को गंगा नदी में लगा कर छोड़ दिया गया है. पीपा पुल के दूसरे लेन के धीमे निर्माण की वजह से भी पीपा पुल पर जाम की समस्या बनी रहती है. वहीं एक ही पुल पर ट्रैफिक लोड ज्यादा होने की वजह से पुल के मेंटेनेंस में भी परेशानी आती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है