15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिघवारा में तेज आंधी – पानी से जनजीवन हुआ अस्त – व्यस्त

तेज आंधी व मूसलाधार बारिश सोमवार को दिघवारा के लोगों पर आफत बनकर टूटा और लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त होता नजर आया.तेज आंधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश से हर कोई परेशान नजर आया.

तेज आंधी व मूसलाधार बारिश सोमवार को दिघवारा के लोगों पर आफत बनकर टूटा और लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त होता नजर आया.तेज आंधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश से हर कोई परेशान नजर आया.नगर के सैदपुर में एक निर्माणाधीन दीवाल के गिर जाने से उसमें दबकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गई वहीं स्टेशन परिसर में पेड़ की डाल के टेंपू पर सवार दो यात्री घायल हो गए.दर्जनों जगहों पर बिजली का पोल गिर गया तो कई जगहों पर बिजली के तार पर पोल गिरने से बिजली की सप्लाई बाधित हो गई.मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम साढ़े चार बजे मौसम का मिजाज अचानक बदला और तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हुई.इसी क्रम में दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर में एक घर में निर्माणाधीन दीवाल गिरने से दब कर एक वृद्ध महिला की मौत हो गई.मृत महिला की पहचान सैदपुर दिघवारा गांव निवासी चुन्नी लाल महतो की पत्नी सफराजों देवी के रूप में हुई है वहीं दिघवारा स्टेशन परिसर के पेड़ की डाल के टेंपू पर गिरने से टेंपू क्षतिग्रस्त हो गया वहीं उसपर सवार भाई बहन घायल गए. घायलों की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के गौहर बसंत गांव निवासी अभिषेक कुमार की पत्नी प्रियंका कुमारी व उसका छोटा भाई हीरा लाल साह का पुत्र राहुल कुमार बताया जाता है.दोनों घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा में किया गया जहां प्रियंका को बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया.घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि प्रियंका कोलकाता जाने के लिए अपने घर से टेंपू से दिघवारा स्टेशन आई थी इसी बीच तेज आंधी-तूफान आया और कैंपस में लगा बरगद का डाल टूटकर टेंपू पर जा गिरा जिससे दोनों भाई बहन बुरी तरह से घायल हो गया.आंधी-तूफान लगभग आधे घंटे तक रहा जिससे दर्जनों जगहों पर पेड़ उखड़ गए.दर्जनों दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है और दर्जनों जगहों पर बिजली का खंभा भी गिर गया जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ है वहीं पोल के गिरने के बाद भीषण गर्मी में बिजली बाधित होने से लोगों का बुरा हाल था.समाचार प्रेषण तक बिजली की सप्लाई बाधित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें