गोरौल. गोरौल-बेलसर मुख्य मार्ग पर गोरौल थाना के भटौलीया गांव के निकट बीते बुधवार को सड़क हादसे में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक 37 वर्षीय मो मुमताज महमदपुर दरिया गांव निवासी अब्दुल गफ्फार का पुत्र था. बीते बुधवार को सड़क हादसे के दौरान उसके भाई की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गयी थी. सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को अब्दुल गफ्फार का पुत्र मो शाहबुद्दीन अपने भाई मो मुमताज के साथ अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में वैशाली थाने के चिंतामनीपुर गांव जा रहा था. रास्ते में भटौलीया के समीप उसका 15 वर्षीय भतीजा आसिफ पहले से सामान खरीदने के लिए खड़ा था. शाहबुद्दीन भटौलीया के समीप बाइक रोककर अपने भतीजे से बात कर रहा था, तभी बेलसर की ओर से तेज गति से आ रही एक लग्जरी कार ने बाइक में टक्कर मार दी. इस दौरान उधर से बाइक सवार भगवानपुर थाना क्षेत्र के बखरा गांव निवासी 50 वर्षीय सिया देवी एवं 28 वर्षीय जग्गू साह को भी कार ने धक्का मार दिया था. गोरौल पीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल ले जाने के दौरान शाहबुद्दीन की मौत हो गयी थी. उसकी मौत के सदमे से परिजन उबरे भी नहीं थे कि सड़क हादसे में जख्मी उसके भाई मो मुमताज भी इलाज के दौरान बुधवार की रात मौत हो गयी थी. पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया था. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
BREAKING NEWS
सड़क हादसे में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत, बुधवार को भाई की हुई थी मौत
गोरौल-बेलसर मुख्य मार्ग पर गोरौल थाना के भटौलीया गांव के निकट बीते बुधवार को सड़क हादसे में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक 37 वर्षीय मो मुमताज महमदपुर दरिया गांव निवासी अब्दुल गफ्फार का पुत्र था. बीते बुधवार को सड़क हादसे के दौरान उसके भाई की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement