17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, वाहन चालकों से वसूला गया 1.24 लाख रुपये जुर्माना

सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनायी गयी दुकानों को नगर परिषद ने हटाया, सड़क पर गाड़ी खड़ी करने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने लगाया जुर्माना

हाजीपुर. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सड़क किनारे अस्थायी रूप से दुकान तथा मकान बना कर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों तथा सड़क किनारे फल एवं सब्जी का ठेला-खोमचा लगाकर मार्ग को अवरुद्ध करने वाले स्ट्रीट वेंडरों एवं सड़क किनारे वाहनों को खड़ा कर सड़क अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ नगर परिषद प्रशासन तथा यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. दोनों अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा हैं. बीते तीन दिनों से नगर परिषद एवं ट्रैफिक पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चला कर अतिक्रमणकारियाें के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने से शहर के स्ट्रीट वेंडरों एवं दुकान के आगे सड़क तक सामान रख कर दुकान सजाने वालों में हड़कंप मचा है. हालांकि नगर परिषद प्रशासन दुकानदारों एवं स्ट्रीट वेंडराें को पहले ही नोटिस भेज कर अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दे चुकी है.

इस संबंध में नगर परिषद के सिटी मैनेजर अभय कुमार निराला ने बताया कि जिला तथा पुलिस प्रशासन के निर्देश पर शहर के त्रिमूर्ति चौक, गांधी चौक, सुभाष चौक, कचहरी रोड आदि स्थानों पर गुरुवार को सघन तरीके से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान नगर परिषद की टीम एवं अतिक्रमण हटाओ दस्ता के कर्मियों ने लगभग आधा दर्जन दुकानदाराें का चालान काट कर जुर्माना वसूल की, वहीं अगले दिन से सड़क किनारे दुकान सजाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही स्ट्रीट वेंडरों को भी सड़क पर चलते हुए फल या सब्जी बेचने का निर्देश दिया गया है. दुकान के आगे ठेला लगवाने पर दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गयी है.

त्रिमूर्ति चौक के पास सरकारी जमीन से हटाया गया अतिक्रमण

सिटी मैनेजर ने बताया कि त्रिमूर्ति चौक के पास काफी संख्या में लोग सड़क किनारे खाली पड़े सरकारी जमीन पर अस्थायी रूप से तंबू एवं कच्चा दुकान बना कर अतिक्रमण कर रखा था. कई बार अतिक्रमण कारियों को अल्टीमेटम दिए जाने के बाद भी जमीन खाली नहीं करने पर सभी को जेसीबी के माध्यम से खाली कराया गया है. खाली जमीन पर स्ट्रीट वेंडरों के लिए व्यवस्था कराने पर विचार किया जा रहा है. हालांकि फिलहाल स्ट्रीट वेंडरों के लिए जगह एलॉटमेंट नहीं किया गया है. बेहतर तरीके से साफ सफाई कराने के बाद विभागीय स्तर पर आवश्यक प्रक्रिया के बाद स्ट्रीट वेंडरों को शिफ्ट करने की व्यवस्था की जायेगी.

दुकानदार करते है स्ट्रीट वेंडरों से वसूली

कई स्ट्रीट वेंडरों ने बताया कि दुकान के आगे ठेला या खोमचा लगाने वालों से दुकानदार किराये के रूप में वसूली करते है. इससे सड़क पर आने-जाने वाले वाहन चालकों के साथ आम लोगों को भी परेशानियाें का सामना करना पड़ता है. हालांकि नगर परिषद के प्रशासन लगातार अभियान चलाकर दुकानदारों को समय-समय पर हिदायत भी देती है. इसके बावजूद न तो दुकानदार मान रहे है और न ही स्ट्रीट वेंडर सड़क पर ठेला लगाने से बाज आ रहे है. इस मामले में नगर परिषद प्रशासन ने वैसे दुकानदारों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की योजना बना रही है. सिटी मैनेजर ने बताया कि अभियान के दौरान अतिक्रमण हटाओ दस्ता ने 1900 रुपये जुर्माना वसूल की है.

58 वाहन चालकों का काटा चालान

गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस एवं नगर परिषद द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान के दौरान ट्रैफिक थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सड़क किनारे नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने, बिना परमिट तथा वैध कागजात के ऑटो एवं ई-रिक्शा तथा बाइक चलाने वाले 58 वाहन चालकों का चालान काटकर कुल 1.24 लाख रुपये जुर्माना वसूल की. थानाध्यक्ष ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन एक तरफ स्ट्रीट वेंडरों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही थी. वहीं, ट्रैफिक पुलिस सड़क पर अवैध रूप से ऑटो खड़ा कर यातायात अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें