15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी पत्नी एवं दो पुत्री के हत्या के आरोपित की जेल में इलाज के दौरान मौत

मंडल कारा हाजीपुर में अपनी पत्नी एवं दो पुत्री की तेज धारदार गरांसा से गला काटकर नृशंस हत्या करने के आरोपित विचाराधीन कैदी की जेल में ही मौत हो गयी.

हाजीपुर. मंडल कारा हाजीपुर में अपनी पत्नी एवं दो पुत्री की तेज धारदार गरांसा से गला काटकर नृशंस हत्या करने के आरोपित विचाराधीन कैदी की जेल में ही मौत हो गयी. मृतक कैदी कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीड़ित था. जेल प्रशासन ने कई बार पीएमसीएच में उसका इलाज भी कराया था. कैदी की मौत की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कैदी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक काजीपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर चांदी गांव के वार्ड संख्या एक निवासी फौजदार सिंह का पुत्र लालबाबू सिंह बताया गया है. काजीपुर पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलने पर उसके दूर के रिश्तेदार सदर अस्पताल पहुंच गए. हालांकि इस मामले में परिजनों ने किसी प्रकार को कोई दावा नहीं किया है. पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई में जुटी है.

मालूम हो कि लालबाबू सिंह बीते 30 अगस्त को नशे की हालत में तेज धारदार गरांसा से घर बंद कर अपनी पत्नी आशा देवी एवं दो पुत्री कशीश कुमारी एवं नंदनी कुमारी की गला काटकर नृशंस हत्या कर दी थी. इस मामले में उसके भांजे के पुत्र ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को मौके से गिरफ्तार कर लिया था. उस वक्त से वह जेल में बंद था. उसे कैंसर की बीमारी थी. जेल प्रशासन ने कई बार उसका इलाज पीएमसीएच में करायी थी. स्थिति में सुधार हाेने के बाद उसे जेल लाया गया था. रविवार को उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गयी. स्थिति गंभीर देख जेल प्रशासन आनन-फानन में इलाज के लिए उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंची. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर न्यायिक पदाधिकारी की देखरेख में कैदी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें