22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोस्त की ममेरी बहन से प्रेम करना युवक को पड़ा भारी, चोरी करने के बहाने बुलाकर की हत्या

नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित मार्केट के पीछे झाड़ी से बीते 17 मई को हत्या कर फेंके गए एक युवक का शव बरामद किया गया था. मृतक की पहचान छोटी मड़ई मोहल्ला निवासी मो असलम के पुत्र मो अमन के रूप में हुई थी. घटना को लेकर मृतक के पिता ने नगर थाना में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित मार्केट के पीछे झाड़ी से बीते 17 मई को हत्या कर फेंके गए एक युवक का शव बरामद किया गया था. मृतक की पहचान छोटी मड़ई मोहल्ला निवासी मो असलम के पुत्र मो अमन के रूप में हुई थी. घटना को लेकर मृतक के पिता ने नगर थाना में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून लगी चाकू भी बरामद किया है. गिरफ्तार बदमाश का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने गुरुवार को मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि झाड़ी से युवक के शव बरामदगी मामले में नगर थाना की पुलिस अनुसंधान कर रही थी. साथ ही सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी थी. जिसमें डीआईयू भी शामिल थी. टीम के अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मानवीय सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर सबसे पहले छोटी मड़ई गांव निवासी मो हलीम के पुत्र मो अली को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि मो अली से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने एक अन्य बदमाश मोहल्ले के ही किशोरी पासवान के पुत्र राजेश कुमार उर्फ गोलू पासवान के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद पुलिस ने राजेश कुमार को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. दोनों के निशानदेही पर ही पुलिस ने घटना स्थल के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है. मो अली के विरुद्ध जीआरपी थाना में चोरी का एक कांड दर्ज होने की जानकारी मिली है.

प्रेम प्रसंग एवं पैसा बंटवारा के विवाद में हुई हत्या

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि मृतक मो अमन उन दोनों का साथी था. तीनों मिलकर चोरी एवं अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे. इसी दौरान तीनों का एक दूसरे के घर आना जाना होता रहता था. बदमाशों ने बताया कि मृतक मो अमन का राजेश के ममेरी बहन के साथ प्रेम प्रसंग हो गया था. जिसको लेकर दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे, जो राजेश को नागवार लगता था. बताया गया कि तीनों में चोरी के पैसे बंटवारे को लेकर भी पूर्व से विवाद चल रहा था. घटना वाले दिन दाेनों ने मिलकर चोरी करने की बात बताकर घर से बुलाकर ले गया था तथा रात में ही चाकू गोदकर हत्या कर दी.

इन पुलिस पदाधिकारियों ने मिलकर किया मामले का उद्भेदन

एसपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए नगर थानाध्यक्ष राजेश शरण, पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार, सीबी शुक्ला, नौशाद आलम, संदीप कुमार, मो अजमहतुल्ला एवं डीआईयू प्रभारी सुनील कुमार के साथ अन्य पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गयी थी. बताया गया कि पुलिस जिले के अन्य थानों में भी गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें