11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. उत्पाद पुलिस ने 252 लीटर विदेशी शराब के साथ धंधेबाज को किया गिरफ्तार

पातेपुर के अग्रैल खुर्द गांव में की गयी कार्रवाई, एक अन्य आराेपित छापेमारी की भनक लगते ही भागा

हाजीपुर. उत्पाद पुलिस ने बलिगांव थाना क्षेत्र के अग्रैल खुर्द गांव से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. जिले में पहली बार जैम व सॉस की तरह दिखने वाले पैक में विदेशी शराब मिलने से उत्पाद पुलिस भी अचंभित है. पुलिस ने मौके से एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि एक अन्य धंधेबाज मौके से भागने में सफल हो गया. इस मामले में उत्पाद थाना की पुलिस ने गिरफ्तार धंधेबाज समेत दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. यह कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक भूपेंद्र कुमार के निर्देश पर उत्पाद थाना महुआ के थानाध्यक्ष शंभू मिश्रा के नेतृत्व में की गयी. इस संबंध में उत्पाद इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि बुधवार की दोपहर उत्पाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बलिगांव थाना क्षेत्र के अग्रैल खुर्द गांव में भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप मंगाई गयी है. सूचना मिलते ही उत्पाद थाना महुआ के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम को छापेमारी का निर्देश दिया गया. टीम के अधिकारी मौके पर पहुंच कर छापेमारी कर अग्रैल खुर्द गांव निवासी प्रेम कुमार साह के पुत्र गोपाल कुमार के घर से 251.720 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने मौके से एक धंधेबाज गोपाल को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि छापेमारी की भनक मिलते ही एक अन्य धंधेबाज विकास कुमार मौके से भागने में सफल हो गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बरामद शराब नया पैकिंग में पकड़ा गया है. जिले में पहली बार टमाटर सोंस जैसी पैकिंग में शराब बरामद होने पर पुलिस शराब की जांच कराने में जुटी है. बरामद शराब का सैंपल जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है. शराब के पाउच पर फॉर सेल इन गोवा लिखा हुआ पाया गया है. इस मामले में महुआ उत्पाद थाना में गिरफ्तार धंधेबाज समेत दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार धंधेबाज को गुरुवार को जेल भेज दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें