13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से मार्बल उतारने के दौरान तीन मजदूर दबे, एक की मौत

संवाददाता, देसरीदेसरी थाना क्षेत्र के नयागांव पूर्वी में ट्रक पर लोड मार्बल को नीचे उतारते के दौरान तीन मजदूर दब गये. इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि दो घायलों की स्थिति नाजुक बतायी गयी है.

देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव पूर्वी की घटना

घायलों की स्थिति नाजुक, एक का सदर अस्पताल व दूसरे का पीएमसीएच में चल रहा इलाज

संवाददाता, देसरी

देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव पूर्वी में ट्रक पर लोड मार्बल को नीचे उतारते के दौरान तीन मजदूर दब गये. इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि दो घायलों की स्थिति नाजुक बतायी गयी है. मृतक चांदपुरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर शाम निवासी नरेश पटेल के 32 वर्षीय तीसरा पुत्र रितेश कुमार था. इस घटना में में जहांगीरपुर शाम निवासी हितेश पटेल का 20 वर्षीय पुत्र गौरव पटेल और महेंद्र राय का 22 वर्षीय पुत्र सुकेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी है. गौरव पटेल का इलाज पीएमसीएच एवं सुकेश कुमार का सदर अस्पताल हाजीपुर में चल रहा है.

जानकारी के अनुसार शनिवार को तीनों मजदूर नयागांव पूर्वी में एक ट्रक से मारबल उतारने के लिए गए थे. ट्रक से आधा से ज्यादा मारबल सभी ने उतार दिया था. उसके बाद जैसे ही सभी मार्बल उतारने लगे कि मार्बल सभी के उऊपर गिर गया, जिससे सभी दब गये. यह देख मौके पर मौजूद लोग दौड़ पड़े और मार्बल हटा कर तीनों मजदूरों को बाहर निकाला. तीनों मजदूरों को गंभीर स्थिति में स्थानीय लोग इलाज के लिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. वहां एक मजदूर रितेश कुमार की मौत हो गयी. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गौरव और सुकेश कुमार को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां से गौरव की स्थिति नाजुक होने के कारण पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ नीरज कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष सुनिल कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों से घटना की जानकारी ली. एसडीओ के निर्देश पर थानाध्यक्ष ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव पूर्वी में मार्बल उतारने के दौरान चांदपुरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर शाम वार्ड नंबर 11 निवासी रितेश पटेल की मौत होने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो है. मृतक पांच भाई और दो बहन में दूसर नंबर पर था. मृतक की पांच पुत्री एवं चार पुत्र है. घटना के बाद से मां निर्मला देवी, पत्नी चंदा देवी समेत अन्य बच्चों का रो रो के बुरा हाल हो गया है. घटना को लेकर प्रमुख आनंद कुमार, जिला पार्षद मोहित पासवान, स्वच्छता पर्यवेक्षक विक्की कुमार, रविंद्र राय, हरिहर पासवान, अनिल सिंह, विजय राय, पूर्व मुखिया अवधेश सिंह समेत अन्य ने दुख व्यक्त करते हुए श्रम विभाग एवं राज्य सरकार से मुआवजे देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें