19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hajipur News: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पुराना गंडक पुल पर सिर्फ पैदल यात्री ही कर सकेंगे सफर

Hajipur News: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यहां मोक्ष की कामना के साथ गंगा व गंडक नदी के विभिन्न घाटों पर स्नान व पूजा-अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहा है. इसके लिए विभिन्न स्तरों पर तैयारी की जा रही है.

हाजीपुर. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यहां मोक्ष की कामना के साथ गंगा व गंडक नदी के विभिन्न घाटों पर स्नान व पूजा-अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहा है. इसके लिए विभिन्न स्तरों पर तैयारी की जा रही है. मंगलवार को डीएम यशपाल मीणा ने कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान को लेकर जिले के संबंधित विभागों के पदाधिकारी के साथ तैयारी की पुनः समीक्षा बैठक की. इसके पहले बीते चार नवंबर को इससे संबंधित समीक्षा बैठक की गयी थी. बीते सोमवार को मुख्य सचिव ने भी वीसी के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की थी. मुख्य सचिव की समीक्षा के बाद डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया था. साथ ही एसपी के साथ नदी घाटों पर चल रही तैयारी का निरीक्षण किया था. मंगलवार को समीक्षा बैठक में डीएम ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि वे पुराने गंडक पुल पर जगह-जगह सीसीटीवी लगाना सुनिश्चित करेंगे. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को घाटों की साफ सफाई के साथ-साथ खतरनाक घाटों की सूची बनाकर वहां पर साइनेज लगाने का निर्देश दिया. साथ ही नदी घाट को जाने वाले रास्तों का समतलीकरण करने, ड्रॉप गेट लगाने तथा बैरिकेडिंग का कार्य समय पर पूरा कर लेने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला 2024 में विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के हस्ताक्षर से संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया है. सैकड़ों मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न घाटों और प्वाइंट्स पर की गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बैठक में बताया गया कि 8 घंटे की शिफ्ट वाइज मेडिकल टीम कौनहारा घाट और रामाशीष चौक पर तैनात रहेगी. ट्रैफिक डीएसपी को ट्रैफिक प्लान बनाकर इसे मीडिया में प्रचारित करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम को मजबूत रखने, कहीं भी भीड़ इकट्ठी न होने देने, यातायात और भीड़ प्रबंधन बेहतर तरीके से करने का निर्देश दिया गया. बैठक में एसडीम, हाजीपुर रामबाबू बैठा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज, एसडीपीओ ओमप्रकाश, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सोनी कुमारी, विशेष कार्य पदाधिकारी शशि सक्सेना के साथ स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, शिक्षा विभाग सहित कर विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें