हाजीपुर.
वैशाली थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे बाइक सवार दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक, एक देसी पिस्टल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधी का पूर्व में मुथूट फाइनेंस से 32 किलो सोना लूट, एटीएम गार्ड की हत्या, बैंक लूट समेत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने गुरुवार को मीडिया को दी.एसपी ने बताया कि प्रिवेंटिव पुलिसिंग के तहत कुख्यात एवं वांछित बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चला रही है. अभियान के तहत वैशाली थाना की पुलिस गुरुवार की सुबसाजनों बदमाशों को पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव निवासी श्याम नारायण ठाकुर के पुत्र रंजीत कुमार तथा बेलसर थाना क्षेत्र के झिटकहियां गांव निवासी अरुण सिंह के पुत्र मुरारी कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है. बताया गया कि बरामद हथियार एवं बाइक के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया तथा बाइक का कागजात भी नहीं दिखाया गया.एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए हथियार लेकर जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले दोनों को पकड़ लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश रंजीत कुमार ने नगर थाना क्षेत्र में बीते 11 जनवरी को हुई युवक की गोली मारकर हत्या मामले में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस मामले में वह नगर थाना की पुलिस का वांछित था. उसने बताया कि वह लूट, हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट जैसी दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इसके साथी मुरारी कुमार के विरुद्ध भी कई थाना में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज पाए गए है.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार रंजीत कुमार ठाकुर के विरुद्ध महुआ थाना में आर्म्स एक्ट, डकैती, छिनतई के तीन मामले, नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलम ज्वेलर्स से लूट एवं हत्या मामले में एक, बिदुपुर थाना में छिनतई के एक, सराय थाना क्षेत्र में एटीएम गार्ड की गोली मारकर हत्या एवं आर्म्स एक्ट मामले में एक, मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना में मुथूट फाइनेंस से 32 किलो सोना लूट मामले में एक, बक्सर नगर थाना में आर्म्स एक्ट के एक, समस्तीपुर नगर थाना में डकैती छिनतई एवं आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज पाए गए है. वहीं मुरारी कुमार के विरुद्ध वैशाली थाना में लूट, छिनतई, आर्म्स एक्ट एवं डकैती मामले में तीन तथा बिदुपुर थाना क्षेत्र में एक्सिस बैंक में लूट मामले में एक कांड दर्ज पाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है