राघोपुर. भयमुक्त माहौल में स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर पुख्ता तैयारी की जा रही है. चुनाव में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है. शहर से लेकर गांव तक मादक पदार्थों के साथ-साथ शराब धंधेबाजों के विरुद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में रुस्तमपुर थाना की पुलिस व एएलटीएफ ने सुकुमारपुर दियारा इलाका में शराब धंधेबाजों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर देसी शराब की 30 भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान पुलिस ने लगभग 20 हजार लीटर कच्चा जावा एवं शराब बनाने वाले सामानों को नष्ट कर दिया गया. हालांकि पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही शराब धंधेबाज भाग निकलने में सफल रहे. यह जानकारी एसपी एसपी हर किशोर राय ने दी. उन्होंने जिले में शराब की खरीद-बिक्री करने वालों के विरुद्ध पुलिस विशेष अभियान चला रहा है. दियारा इलाके में शराब धंधेबाजों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रुस्तमपुर थाना के सुकुमारपुर दियारा इलाके में पुलिस व एएलटीएफ ने देसी शराब की तीस भट्ठियों को ध्वस्त किया है. साथ ही करीब बीस हजार लीटर कच्चा जावा को विनष्ट किया गया. इस दौरान पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण को भी नष्ट कर दिया. एसपी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
पांच दिनों में देसी शराब की 70 से भट्ठियों को किया नष्ट
दियारा इलाके में पुलिस शराब धंधेबाजों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है. पिछले पांच दिनों के दौरान पुलिस ने दियारा इलाके में विभिन्न जगहों पर देसी शराब की 70 भट्ठियों को ध्वस्त किया है. इस दौरान पुलिस ने करीब 45 हजार लीटर कच्चा जावा को भी विनष्ट किया गया. रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के जाफराबाद गांव दियारा इलाके में 10 देसी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया था. साथ ही दस हजार लीटर कच्चा जावा को विनष्ट किया गया था. वहीं, गंगाब्रिज थाना की पुलिस ने सबलपुर एवं गिदरवा टोला में देसी शराब की तीन भट्ठी तथा करीब तीन सौ लीटर कच्चा जावा को भी नष्ट किया था. इसी तरह एएलटीएफ ने बिदुपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर दियारा में करीब एक हजार लीटर कच्चा जावा को विनष्ट किया था. महनार थाना के लाहोरी चक दियारा एवं महुआ थाना क्षेत्र में करीब 27 देसी शराब की भट्ठी को ध्वस्त करते हुए करीब दस हजार लीटर कच्चा जावा को विनष्ट किया गया था.