पातेपुर. हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के मौदह डीह गांव के जिस महिला एवं उसके पुत्र की हत्या कर शव को गायब करने की प्राथमिकी महिला के भाई ने दर्ज करायी थी, उसे पुलिस ने जिंदा बरामद कर लिया है. पुलिस ने महिला को पटना स्थित उसके एक रिश्तेदार के घर से बरामद किया है. वहीं महिला के पुत्र को पुलिस ने बीते 11 अप्रैल को देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर स्थित उसके बुआ के घर से बरामद किया था. पुलिस महिला को बरामद करने के बाद कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराने की कार्रवाई में जुट गयी है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष लोकेश कुमार चौधरी ने बताया कि बीते नौ अप्रैल को मौदहडीह गांव निवासी उमेश प्रसाद सिंह प्रभाकर के पुत्र दीपक कुमार ने पुलिस से लिखित शिकायत की थी कि उसकी बहन रूपम कुमारी एवं 10 वर्षीय भांजा माही कुमार का उसके ससुराल वालों ने हत्या कर शव को गायब कर दिया है. दीपक ने एसपी से भी इसकी शिकायत की थी. वरीय अधिकारी के निर्देश पर प्राप्त आवेदन के आधार पर महिला एवं उसके पुत्र की हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के दो दिन बाद ही पुलिस ने मानवीय सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर महिला के पुत्र माही कुमार को उसके बुआ के घर से बरामद कर लिया था. वहीं पुलिस महिला की तलाश कर रही थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना मिली कि महिला रूपम कुमारी पटना स्थित अपने किसी रिश्तेदार के घर पर छुपी है. सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां पर छापेमारी कर महिला को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस महिला का न्यायालय में फर्द बयान दर्ज कराने की कार्रवाई में जुटी है.