13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांग वोटरों को बूथ से घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभायेंगे स्काउट-गाइड

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश पर लोकसभा चुनाव 2024 को महापर्व के रूप में उत्सवी माहौल में मनाने के लिए भारत स्काउट एवं गाइड, वैशाली के कैडेट विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

हाजीपुर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश पर लोकसभा चुनाव 2024 को महापर्व के रूप में उत्सवी माहौल में मनाने के लिए भारत स्काउट एवं गाइड, वैशाली के कैडेट विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. जिले के सभी विद्यालयों के स्काउट और गाइड प्रत्येक दिन घंटी बजाओ, लोकतंत्र को मजबूत बनाओ तो कहीं डोर-टू-डोर कार्यक्रम चला कर युवा एवं महिला मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं. जिले के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट-गाइड घर-घर जाकर खासकर महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं. ये कैडेट मतदाताओं को देश को मजबूत बनाने के लिए महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने का आमंत्रण दे रहे हैं.

मतदाता जागरुकता अभियान के तहत स्काउट-गाइड कैडेट जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में घंटी बजाओ, साइकिल रैली, पदयात्रा, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रमों के जरिये मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. स्काउट-गाइड के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने बताया कि स्काउट-गाइड से जुड़े बच्चे जिले के विभिन्न प्रखंडों में दिव्यांग मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान केंद्र पर पहुंचा कर उन्हें वोट देने में सहयोग करने और उसके बाद घर पहुंचाने की जिम्मेदारी निभायेंगे. यह जवाबदेही भारत निर्वाचन आयोग ने दी है. इस कार्य को ये स्काउट-गाइड कैडेट पूरी निष्ठा से करने को तैयार हैं. ये लगातार लोगों के बीच जाकर उनसे मतदान के महत्व पर चर्चा करते हुए वोटिंग के लिए प्रेरित कर रहे हैं. अभियान में विशेष रूप से स्काउट मास्टर उमेश कुमार प्रसाद सिंह, इमरान हसन अंसारी, नरेंद्र प्रसाद सिंह, निरंजन कुमार, जितेश कुमार, मकेत कुमार, अलका श्री, मधुमिता कुमारी, अनु कुमारी, आरती सिंह सहित दर्जनों विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिका अपना अहम योगदान दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें