20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. औचक निरीक्षण में गायब मिले एएसआइ व हवलदार को एसपी ने किया सस्पेंड

जिले में अपराध नियंत्रण तथा पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एसपी हरकिशोर राय शुक्रवार की देर रात 1 बजकर 55 मिनट पर सराय थाना का औचक निरीक्षण करने पहुंचे

हाजीपुर. जिले में अपराध नियंत्रण तथा पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एसपी हरकिशोर राय शुक्रवार की देर रात 1 बजकर 55 मिनट पर सराय थाना का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. एसपी के थाना परिसर में पहुंचते ही थाना के पदाधिकारियों एवं कर्मियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इधर-उधर गये पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी भाग कर थाना पहुंचे. इस दौरान एसपी ने कार्य में लापरवाही बरतने एवं बिना कोई सूचना के ड्यूटी से गायब कई पदाधिकारी-कर्मी पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया. थानाध्यक्ष तथा प्रभारी थानाध्यक्ष को कार्य में लापरवाही बरतने एवं आदेश का उल्लंघन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. एसपी ने सराय थाना के औचक निरीक्षण के दौरान थाना में तैनात सुरक्षा गार्ड एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति की जांच की. इस दौरान अनुपस्थित रहने वाले एवं कार्य में लापरवाही करने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की. बताया गया कि एसपी ने निरीक्षण के दौरान थाना परिसर से अनुपस्थित रहने के कारण सहायक अवर निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं एसपी ने पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार तथा प्रभारी थानाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला को कार्यों में लापरवाही बरतने तथा आदेश का उल्लंघन करने के कारण स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया गया है. निरीक्षण के क्रम में पुलिस अवर निरीक्षक हकीमुद्दीन, परि अवर पुलिस निरीक्षक प्रीति प्रिया एवं बिहार विशेष सशस्त्र बल के एक सिपाही रमेश कुमार को अनधिकृत रूप से थाना क्षेत्र से अनुपस्थित पाए जाने के कारण उनके वेतन भुगतान पर रोक लगायी गयी है. बताया गया कि थाना में तैनात हवलदार उत्तम कुमार ठाकुर को अनधिकृत रूप से सिपाही रमेश कुमार को छुट्टी देने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. इसके साथ ही चार गृहरक्षकों द्वारा बिना कोई सूचना के थाना परिसर से गायब पाने के कारण ड्यूटी से वंचित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें