18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. छठ घाट पर गंदगी को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी के साथ लोगों की हुई नोकझोक

नगर परिषद के वार्ड संख्या एक के इमली घाट की सफाई को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी, सभापति की पहल पर घाट को कराया गया दुरुस्त

हाजीपुर. महापर्व छठ के मौके पर घाटों की साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक के इमली घाट पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार के साथ ग्रामीणों की नोकझोक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में स्थानीय निवासी कार्यपालक पदाधिकारी से बहस कर रहे हैं. हालांकि, ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए नगर परिषद ने घाट की सफाई कराने के साथ ही दलदल पर बालू डलवा दिया.

लोगों ने बताया कि नगर परिषद ने ढाब में जमा पानी में ही छठ घाट बना दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि गड्ढे में बाढ़ का पानी जमा होने के कारण काफी दुर्गंध आ रही है. घाट के पास ही पशु का शव पड़ा होने के कारण व्रतियाें को अर्घ देने में काफी परेशानी होगी. लोगों ने बताया कि पानी सड़ने के कारण उसमें काफी कीड़ें पड़े है. लोगों ने इसकी शिकायत कार्यपालक पदाधिकारी से की थी, जिसके बाद स्थिति का जायजा लेने घाट पर पहुंचे कार्यपालक पदाधिकारी ने उसी गड्ढे में पर्व करने के लिए लोगों को कहा, जिससे लोग आक्रोशित हो गये.

पहुंच पथ की स्थिति खराब

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि छठ घाट जाने वाली मार्ग की स्थिति भी काफी बद्तर है. जर्जर सड़क से छठ घाट जाने में व्रतियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इसके लिए नगर परिषद प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं करायी गयी है. बताया गया कि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सभापति संगीता कुमारी से की. जिसके बाद सभापति के निर्देश पर उक्त घाट पर नगर परिषद ने बालू आदि डलवाकर घाट को बेहतर बनाने में जुटी है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि वार्ड संख्या एक स्थित इमली घाट के पास के लोग नदी के मुख्य धारा में छठ घाट बनाने को लेकर बहस कर रहे थे. एसडीओ के निर्देश पर मुख्य धारा में अधिक पानी होने तथा सारण जिले के क्षेत्र में होने के कारण व्यवस्था कराने में परेशानी थी. इसको लेकर स्थानीय लोगों के सहयोग से लोगों को समझा कर शांत करा दिया गया है. गड्ढे में जोंक एवं कीड़े को लेकर ब्लीचिंग पाउडर, नमक आदि का छिड़काव कराने के साथ ही बालू डलवा कर घाट को दुरुस्त कराया जा रहा है. स्थिति सामान्य हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें