हाजीपुर. बुधवार को हाजीपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. रोज-रोज हत्या, लूट, दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही हैं. अपराधियों के मन से पुलिस का डर समाप्त हो चुका है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे थके हुए हैं. उनका इकबाल खत्म हो गया है. उनसे बिहार नहीं संभल रहा है. उनके पास गृह मंत्रालय भी है. इसके बावजूद आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. उन्होंने ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कटाक्ष किया. नेता प्रतिपक्ष यहां हाजीपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर पांच के दिवंगत वार्ड पार्षद पंकज कुमार राय के पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे थे. मंगलवार की रात अपराधियों ने उनकी गोली मार कर हत्या कर दी थी. नेता प्रतिपक्ष ने दिवंगत वार्ड पार्षद के परिजनों को ढांढस बंधाने के बाद घटना की जानकारी ली. कहा कि दुख की इस घड़ी पूरा राजद परिवार पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है. उन्होंने सरकार से एसआइटी का गठन करने, हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी, स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी -से- कड़ी सजा दिलाने, परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की. कहा कि वे इस मामले में डीजीपी से भी बात करेंगे. इसके बाद तेजस्वी ने बीते 12 अगस्त को दिग्घी पूर्वी में अपराधियों की गोली से मारे गये शिवानंद के परिजनों से भी मिलकर ढांढस बंधाया. युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष रहें दिवंगत जितेंद्र कुमार राय के घर पहुंच कर भी उन्होंने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया. इस दौरान महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन, पूर्व एमएलसी विशुनदेव राय, राजद जिलाध्यक्ष बैद्यनाथ चंद्रवंशी, नागेंद्र राय, देवकुमार चौरसिया, चंदन कुमार चौधरी, संजय पटेल, संजीव कुमार सिंह, संतोष कुमार चौधरी, श्रीकांत राय, मंटू राय, दीपक कुमार, राहुल कुमार, गोपी राय, शंभू राय, संजीत राय, अशोक पासवान, बबलू राय, रमाशंकर यादव, सुजीत कुमार, अमर आलोक, सुकेश राय, पंकज कुमार, सुभाष कुमार राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है