11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर लोकसभा सीट के लिए शुरू हुआ नामांकन, पहले दिन दो उम्मीदवारों ने किया नामांकन

हाजीपुर (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों के नामांकन का कार्य शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ.

हाजीपुर.

हाजीपुर (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों के नामांकन का कार्य शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ. पहले दिन दो उम्मीदवारों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. शुक्रवार को जनतंत्र आवाज पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र कुमार तथा निर्देलीय मधुसुधन पासवान ने अपना नामांकन दाखिल किया. उम्मीदवारों के नामांकन को लेकर समाहरणालय परिसर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था व आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए कलेक्ट्रेट में विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात किये गये हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 14 प्वाइंट बनाये गये हैं. प्रत्येक प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में एक पुलिस पदाधिकारी व जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा बड़ी संख्या में महिला-पुरुष पुलिस पदाधिकारी व जवानों को भी लगाया गया है.

हाजीपुर.

लोकसभा चुनाव में इस बार मतदान का प्रतिशत 70 प्रतिशत से ऊपर ले जाने के लक्ष्य के साथ जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. पदाधिकारी से लेकर कर्मी तक घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के महत्व की जानकारी दे रहे हैं और मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं. जीविका दीदी व आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं. इसी कड़ी में बीका में आयोजित कार्यक्रम आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पदाधिकारियों ने उन्हें मतदान के महत्व व मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी. साथ ही शतप्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने को कहा गया. उपविकास आयुक्त शम्स जावेद अंसारी, आइसीडीएस की डीपीओ ललिता कुमारी, सहायक निदेशक साक्षी व उपनिदेशक दिव्यांग सशक्तिकरण कोषांग पिंकी कुमारी, डॉ सीताराम सीडीओ वैशाली, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी रितुराज, डीसीएम निभा रानी ने विभिन्न प्रखंडों से आयी 20 आशा समूह को मतदान एवं इससे संबंधित व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. डीडीसी ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर किन-किन सुविधाओं की व्यवस्था रहेगी. जैसे कि दिव्यांग के लिए व्हील चेयर, पानी, महत्वपूर्ण दवाओं की व्यवस्था आदि. आशा कार्यकर्ताओं से मतदान के दिन कम से कम 10 मतदाताओं को बूथ पर जरूर लेकर आने व उनसे मतदान कराने का आह्वान किया गया. बताया गया कि प्रत्येक बूथ के लिए आशा, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका दीदी के द्वारा एक टीम गठित की गयी है. 6 एवं 7 मई को पूरे वैशाली जिले में चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया है, जहां लोगों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें