21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पातेपुर के दो गांवों में डूबने से दो किशोर की मौत

वैशाली जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में डूबने से दो किशोर की मौत हो गयी. गोताखोर की मदद से दोनाें शव को पानी से बाहर निकाला गया. एक मृतक की पहचान हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर सुक्की गांव निवासी रामजन्म राय के 14 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में की गयी है.

वैशाली जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में डूबने से दो किशोर की मौत हो गयी. गोताखोर की मदद से दोनाें शव को पानी से बाहर निकाला गया. एक मृतक की पहचान हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर सुक्की गांव निवासी रामजन्म राय के 14 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में की गयी है. वो अपने ननिहाल सरैयां घाट के पास ही रहता था. वहीं दूसरे मृतक मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर गांव निवासी धर्मेंद्र साह का 15 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार बताया गया है. वह भी अपने ननिहाल सीमरी गांव आया हुआ था. दोनों किशोरों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर गौतम कुमार अपने ननिहाल के तीन-चार साथियों के साथ घर के पास स्थित नून नदी के सरैयां घाट के पास नहाने गया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया. उसे डूबते देख अन्य लड़कों ने शोर मचाना शुरु कर दिया. शोर सुनकर पास में ही मछली मार रहे मछुआरों ने किशोर को पानी से बाहर निकाला, उसकी मौत हो गयी थी. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना बलिगांव थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं दूसरी घटना हसन सराय में हुई. बताया गया कि शाम चार बजे के करीब सिमरी गांव स्थित अपने ननिहाल में रह रहे किशोर मुजफ्फरपुर जिले के सरमस्तपुर गांव निवासी रौशन कुमार घर के पास स्थित चंवर में जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में गाय को नहलाने गया था. गाय को नहलाने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया जहां वह पानी में डूबने लगा. किशोर को डूबते देख स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर मौके पर जुटे लोग किशोर को पानी से निकाल कर स्थानीय डॉक्टर के पास लेकर गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें