हाजीपुर. मौसम में आये बदलाव की वजह से तापमान में गिरावट के साथ घने कोहरे ने गुरुवार की सुबह दस्तक दे दी है. गुरुवार की सुबह शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार में ब्रेक लगा दी. कोहरे का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा है. सुबह में 9 बजे तक इतना घना कोहरा छाया रहा कि विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही. इससे सड़कों पर वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अधिक कुहासे के कारण सड़क किनारे लाइन होटलों पर खासकर ट्रक चालक गाड़ी को खड़ी कर दिन चढ़ने का इंतजार करते देखे गये.
जिले में मौसम के करवट लेने तथा अचानक घने कोहरे के कारण आम लोगाें की दिनचर्या अचानक बदल गयी है. ठंड बढ़ने के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका बढ़ गयी है. ऐसे मौसम में लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. बुधवार की देर रात एक बजे के बाद से ही कोहरा का प्रकोप बढ़ने लगा था. गुरुवार की सुबह अधिक घना कोहरा होने के कारण सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हुई है. कोहरे के कारण मुख्य मार्गों पर सड़क दुर्घटना की आशंका भी काफी बढ़ गयी है. जिले में अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.सड़कों पर रेंगती रही गाड़ियां
गुरुवार की सुबह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम होने के कारण सड़कों पर काफी धीमी गति से गाड़ियां गुजर रही थी. वाहन चालक हेडलाइट व इंडीकेटर के सहारे अपने गंतव्य की ओर जाते देखे गए. लोगों ने बताया कि घना कोहरा के कारण सुबह में घर से निकलने वाले लोगों को काफी इंतजार करना पड़ा. कार एवं अन्य वाहन चालकों के साथ बाइक चालकों को भी आने जाने में काफी परेशानी हुई.
गांधी सेतु पर लाल झंडा दिखा कर लोगों को सतर्क कर रहे कर्मी : घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गयी है. इसकी वजह से हाइवे पर वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. गांधी सेतु पर वाहन चालकों को सर्तक करने व संभावित हादसे को रोकने के लिए पुल के मेंटेंनेंस कार्य में लगी कर्मी के कंपनी शुक्रवार की सुबह जगह-जगह पर लाल झंडी के साथ तैनात दिखें. पुल पर तैनात कर्मी वाहन चालकों को लाल झंडी दिखाकर सतर्क करते दिखें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है