22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतंत्र के आंगन में तीखी धूप व गर्मी पर भारी पड़ा मतदाताओं का उत्साह

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में वैशाली लोकसभा क्षेत्र के वैशाली विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ. मतदान केंद्रों पर की गयी प्रशासन की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच कहीं से भी मतदान के दौरान गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली.

वैशाली में 59.75 मतदाता शाम छह बजे तक कर चुके थे मताधिकार का प्रयोगवैशाली. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में वैशाली लोकसभा क्षेत्र के वैशाली विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ. मतदान केंद्रों पर की गयी प्रशासन की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच कहीं से भी मतदान के दौरान गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली. भयमुक्त माहौल में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वैशाली विधानसभा क्षेत्र में शाम छह बजे तक करीब 59.75 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. लोकसभा चुनाव के अबतक संपन्न हुए चरणों की तरह वैशाली में आधी आबादी ने बढ़-चढ़ कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वैशाली विधानसभा क्षेत्र में शाम छह बजे तक 65.10 महिला मतदाताएं अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुकी थी. वहीं छठे चरण में पुरुष मतदाता आधी आबादी से काफी पीछे रह गये. शाम छह बजे तक यहां 55.85 प्रतिशत पुरुष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. शनिवार की सुबह से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लग गयी थी. सुबह 11 बजे तक मतदान का रफ्तार तेज रहा, लेकिन सुबह 11 बजे के बाद मतदान की रफ्तार धीमी पड़ गयी. लगभग 11 बजे तक बूथों पर मतदाताओ का पहुंचना कम हो गया. कई बूथों पर तो कई घंटे तक वोटर नहीं पहुंचे. वही 4 बजते ही गर्मी कुछ कम होने के बाद एक बार फिर से धीरे धीरे मतदाता वोट डालने पहुंचने लगे. वैशाली लोकसभा के 125 वैशाली विधानसभा क्षेत्र के वैशाली प्रखंड की 16 पंचायत, बेलसर की 09, गोरौल की 14 और महुआ की 02 पंचायत के कुल 348 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुरक्षा व्यस्था को लेकर 44 सेक्टर में 67 माइक्रो आब्जर्वर, 11 जोनल एवं 04 सुपर जोनल के साथ एक अतिरिक्त जोनल पदाधिकारी नियुक्त किये गये थे. कंट्रोल रूम से ली जा रही थी पल-पल की जानकारी शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए जिला व विधासभा स्तरीय कंट्रोल रूम से मतदान के दौरान पल-पल की गतिविधि की जानकारी ली जा रही थी. जिला कंट्रोल रूम में सुबह में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा और एसपी हर किशोर राय ने मतदान प्रक्रिया की मॉनीटरिंग की. यहां कुछ घंटे रुक कर मतदान प्रक्रिया की मॉनीटरिंग करने के बाद के बाद डीएम-एसपी ने वैशाली विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां चल रही मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने रघवापुर, अरथौली, चक्रशुल, सलेमपुर, चकमुन्नी, बरहटिया मझौली, सोहरत्था, परमानंदपुर आदि मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें