16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hajipur News : राघोपुर की 12 पंचायतों में 34 बूथों पर वोटिंग आज

Hajipur News : पैक्स चुनाव के पांचवें व अंतिम चरण में राघोपुर प्रखंड की 12 पंचायतों में मंगलवार को होनेवाले मतदान की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी. 34 मतदान केंद्रों पर 19,174 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

राघोपुर. पैक्स चुनाव के पांचवें व अंतिम चरण में राघोपुर प्रखंड की 12 पंचायतों में मंगलवार को होने वाले मतदान की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी. 34 मतदान केंद्रों पर 19,174 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गयी है. मतदान के दौरान पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करेगी. इधर, भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में स्वच्छ व निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए सोमवार को सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान एसडीपीओ ने विभिन्न चौक-चौराहे पर रुक कर लोगों से भयमुक्त होकर वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस पदाधिकारी एवं बल तैनाती की गयी है. मतदान के दौरान किसी तरह का हुड़दंग करने वाले एवं अफवाह फैलाने वाले लोगों पर पुलिस की नजर रहेगी. वैसे लोगों को चिह्नित करके कार्रवाई की जायेगी. फ्लैग मार्च वीरपुर, जुड़ावनपुर करारी, बरारी, राघोपुर पूर्वी राघोपुर पश्चिमी पहाड़पुर पूर्वी, पहाड़पुर पश्चिमी, चांदपुरा, मोहनपुर, सैदाबाद जफराबाद समेत अन्य पंचायत तक गया. फ्लैग मार्च में एसडीपीओ सदर वन ओमप्रकाश, राघोपुर अंचल निरीक्षक रंजीत कुमार निराला, राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, रूस्तमपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार एसआइ सुरेश राम, पुष्पराज शर्मा, एएसआइ पंकज यादव, पीटीसी बिजेश कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल, एसटीएफ के जवान शामिल थे.

जंदाहा : 12 उम्मीदवारों को दुबारा मिला जीत का ताज

जंदाहा.

पैक्स चुनाव के चौथे चरण में जंदाहा प्रखंड की 18 पंचायतों में सोमवार को मतों की गिनती की गयी. चुनाव परिणाम आते ही विजयी उम्मीदवार व उनके समर्थक जश्न में डूब गये. यहां 12 पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष दुबारा जनता का भरोसा जीतने में कामयाब रहे, वहीं छह पैक्स में नये चेहरों ने बाजी मारी. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार द्वारा पीरापुर पंचायत पैक्स अध्यक्ष पद पर बसंत कुमार, विशुनपुर बेदौलिया से अनिल कुमार सिंह, मानसिंहपुर बिझरौली से चंदन कुमार, लक्ष्मीपुर बरबट्टा से संजय कुमार सिंह, बहसी सैदपुर से विजय कुमार सिंह, मुकुंदपुर भाथ से अजय कुमार सिंह, सलहा से अर्जुन राय, रसलपुर पुरुषोत्तम से राजन चौधरी, डीह बुचौली से रूपकला देवी, महिसौर से कुमार रत्नेश सिंह, सोहरथी से चंद्रभूषण प्रसाद सिंह, अदलपुर से कृष्ण मुरारी, नारी खुर्द से अनिल राय, लोमा से सुरेश चौधरी, गराही से कपिलेश्वर राय, महिपुरा से सुभाष राय, हर प्रसाद से राजकुमार राय एवं चांद सराय से पैक्स अध्यक्ष पद पर सुधीर कुमार को निर्वाचित घोषित करते हुए प्रमाण पत्र सौंपा.

बिदुपुर में पुराने चेहरों ने जीता मतदाताओं का भरोसा

बिदुपुर.

बिदुपुर प्रखंड में मतों की गिनती कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच की गयी. यहां खानपुर पकड़ी पैक्स को छोड़ कर सभी पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष दुबारा मतदाताओं का भरोसा जीतने में कामयाब रहे. खानपुर पकड़ी में लंबे समय से अध्यक्ष रहे बीरचंद्र सिंह को 80 वोटों से जयप्रकाश कुमार ने पराजित किया. वहीं कंचनपुर पैक्स से उषा देवी, रहिमापुर से रमेश प्रसाद सिंह, दाउदनगर से लाल बाबू पासवान, सैदपुर गणेश से कन्हैया लाल सिंह, खिलवत से अशोक कुमार, चकठकुर्सी कुशियारी से चंदन कुमार, चकसिकंदर से राजन कुमार, शहदुल्लाहपुर धबौली से ललन प्रसाद सिंह, अमेर से अनिल कुमार राय, नावानगर से अशोक कुमार राय, कठौलीया से दिनेश सिंह, जुड़ावनपुर से कुंदन राज, कुतुबपुर से ज्योति कुमारी, मथुरा से शकुंतला देवी विजयी हुई.

परिणाम आते ही जीत के जश्न में डूबे समर्थक

राजापाकर.

राजापाकर प्रखंड की 12 पैक्स में हुए चुनाव में ज्यादातर पुराने चेहरों पर ही जनता ने भरोसा जताया है. सिर्फ लगूराव बिलंदपुर पंचायत में पूर्व पैक्स अध्यक्ष रेखा सिंह के पति जितेंद्र कुमार मुकुल पर जनता ने भरोसा जताया. नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत से प्रशांत कुमार अंशु, राजापाकर दक्षिणी से जयपत प्रसाद सिंह, बेरई से कुणाल कुमार, भलुई से कामायनी कुमारी, मीरपुर पताढ़ से शंभू सिंह, बैकुंठपुर सेअविनाश रंजन, राजापाकर उत्तरी से रमेश प्रसाद सिंह, रामपुर रत्नाकर उर्फ सरसई से रवि रंजन शर्मा, गौसपुर बरियारपुर से रमेश राय, राजापाकर दक्षिणी से जयपत प्रसाद सिंह, जाफरपट्टी पंचायत से संजय सिंह ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें