Bihar News: वैशाली जिला के बेलसर थाना क्षेत्र के चकबाजा सहनी टोला में अपनी पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने खुदकुशी कर ली. मृतक लालदेव सहनी चकबाजा सहनी टोला का रहने वाला था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पति ने मना किया, फिर भी पत्नी चली गई मायके
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम लालदेव सहनी की पत्नी भाई को राखी बांधने के लिए अपने मायके जाने की जिद पर अड़ी थी. पति जाने से मना कर रहा था. इस विवाद के बाद आखिरकार पत्नी मायके चली गयी. इससे नाराज युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब काफी देर तक उसने दरवाजा नहीं खोला, तो उसकी मां ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन फिर भी दरवाजा नहीं खुला तो वह घर से निकल कर हल्ला करने लगी. जब पड़ोसियों ने घर की खिड़की से झांक कर देखा तो लालदेव फंदे से झूल रहा था.
मौत की सूचना पाकर भागी-भागी ससुराल आई पत्नी
घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना बेलसर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा तथा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. वहीं, पति की मौत की सूचना मिलते ही पत्नी भी मायके से भागी-भागी ससुराल आयी.
10 साल पहले हुई थी शादी
पत्नी पूनम देवी ने बताया कि वह अपने भाई को राखी बांधने मायके जा रही थी. इसी बात को लेकर पति से थोड़ा बहुत विवाद हुआ. क्या पता था कि वह आत्महत्या कर लेंगे. पत्नी व मां का रो-रोकर बुरा हाल है. उसकी शादी 10 वर्ष पहले मुजफ्फरपुर जिले के बड़कागांव की पूनम देवी से हुई थी. वह राजमिस्त्री का काम अपने गांव में रहकर करता था. इस घटना से हर कोई हतप्रभ है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: खगड़िया में बागमती नदी किनारे चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री, छापेमारी में 3 गिरफ्तार
क्या बोले थानाध्यक्ष
बेलसर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि चकबाजा गांव के रहनेवाले 30 वर्षीय लालदेव सहनी ने आत्महत्या कर ली है. पत्नी के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
ये वीडियो भी देखें: जम्मू काश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला