22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक की ठोकर से घायल महिला की इलाज के दौरान पटना में मौत, हंगामा

पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा-पातेपुर मार्ग स्थित कोआही चौक के पास बाइक की ठोकर से घायल एक महिला की पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका नगर पंचायत कोआही के वार्ड संख्या 13 निवासी नन्हकी महतो की पत्नी 55 वर्षीय सुशीला देवी बतायी गयी है. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

पातेपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा-पातेपुर मार्ग स्थित कोआही चौक के पास बाइक की ठोकर से घायल एक महिला की पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका नगर पंचायत कोआही के वार्ड संख्या 13 निवासी नन्हकी महतो की पत्नी 55 वर्षीय सुशीला देवी बतायी गयी है. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने बरडीहा-पातेपुर मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पातेपुर पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग मुआवजे की मांग को लेकर डटे रहे. लोगों के आक्रोश को देखते हुए तिसीऔता एवं बलिगांव थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. लगभग पांच घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधी के पहल पर लोग माने तथा सड़क जाम हटाया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.

जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार की शाम सात बजे के करीब पातेपुर थाना क्षेत्र के कोआही गांव निवासी नन्हकी महतो की पत्नी सुशीला देवी अपने दरवाजे पर खड़ी थी. इसी दौरान बरडीहा के तरफ से जा रहे दो बाइक सवार ने ओवर टेक करने के दौरान एक बाइक ने महिला को ठोकर मार दी. ठोकर लगने के बाद लोगों ने बाइक चालक को पकड़ लिया लेकिन वह लोगों को चकमा देकर मौके से भागने में सफल हो गया. गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए महुआ के एक नर्सिंग होम में ले जाया गया, वहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया था. परिजनों ने उसे पटना के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गयी. पटना में महिला की मौत के बाद लोग शुक्रवार की सुबह शव को लेकर गांव पहुंचे तथा घटना स्थल के पास बांस बल्ला लगाकर तथा टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधी एवं पुलिस ने लोगों को समझा कर तथा उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत कराया. इस संबंध में थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि कोआही चौक के पास बाइक की ठोकर से घायल एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. लोगों को समझाकर सड़क जाम हटाने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बाइक चालक बरडीहा गांव का बताया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें