Bihar Weather: बिहार में हीट वेव (लू) चरम छूती जा रही है. बुधवार को दिन में सूरज की तपिश ने आम जन-जीवन को प्रभावित किया. दरअसल, मई के अंतिम दिन बुधवार को पूरे प्रदेश में गर्म हवा चली. इससे जबरदस्त गर्मी महसूस की गयी. पांच जिलों में आधिकारिक तौर पर लू दर्ज की गयी है. आइएमडी ने चार जून तक पूरे बिहार में भीषण गर्मी के साथ लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. पूरे प्रदेश में तेज पछिया हवा चल रही है. बिहार में लू का कहर मंगलवार से शुरू हुआ है.
प्रदेश में बुधवार को 19 जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. आइएमडी के मुताबिक अररिया में 40.2 डिग्री , पूर्णिया में 41.5 डिग्री , कटिहार में 40 डिग्री और शेखपुरा में 42.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. इन सभी जिलों में आधिकारिक तौर पर लू घोषित की गयी है.
प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान वाल्मीकि नगर में 42.4 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश में 40 से 42.4 डिग्री सेल्सियस उच्चतम तापमान वाल्मीकि नगर, शेखपुरा, भोजपुर , पटना, औरंगाबाद, भागलपुर, गया, पूर्णिया, नालंदा, नवादा, वैशाली, डेहरी, सिवान, पूर्वी चंपारण, जमुई, बांका, समस्तीपुर, दरभंगा और कटिहार में दर्ज किया गया है.
पटना का अधिकतम तापमान बुधवार को 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा है. अधिक तापमान और तेज धूप के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं जिले का न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा है जो कि सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. पटना में अगले कुछ दिनों तक गर्मी का सितम कम होता नहीं दिखता है.
Also Read: बिहार के अस्पतालों में नियुक्त होंगे 967 क्लर्क, BSSC को भेजा गया विज्ञापन जारी करने का प्रस्ताव
भारतीय मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक जून को पटना का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं दो जून को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.