पटना समेत राज्य भर में गुरुवार को बारिश और माॅनसूनी हवा से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. बीते 24 घंटे में तापमान के गिराने से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया. दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चार घंटे की झमाझम बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया. वहीं दिनभर आसमान में काले बादल छाये रहे. बूंदा-बांदी की स्थिति लगातार बनी हुई थी.
वहीं, गुरुवार को बारिश की वजह से प्रदेश के 26 जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान सबसे अधिक बारिश अररिया के रानीगंज में 104.2 मिमी दर्ज की गई. मौसम विभा के अनुसार पूर्व-पश्चिम ट्रफ उत्तर पश्चिम राजस्थान व उत्तरी मध्यप्रदेश के आसपास बने होने के प्रभाव से सीतामढ़ी, कटिहार, भागलपुर, बांका, खगड़िया, मधेपुरा जिले में भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी है. शेष जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है.
वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार में जुलाई में पहले पखवाड़े के दौरान प्रदेश में सामान्य या इससे अधिक बारिश होने की संभावना है. राज्य का तापमान सामान्य ही रहने के आसार हैं. आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के मुताबिक जुलाई के प्रथम सप्ताह में उत्तरी बिहार के अधिकतर क्षेत्रो में अच्छी बारिश होने की संभावना है. शेष बिहार में सामान्य बारिश ही होगी. इसी तरह दूसरे सप्ताह में बिहार में सामान्य बारिश होते रहने के आसार हैं. फिलहाल जून में मॉनसून की सक्रियता लगातार बनी रहेगी.
Also Read: Mob Lynching: बिहार में जानवरों की हड्डियां ले जा रहे 45 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, 7 गिरफ्तार
आइएमडी के मुताबिक पिछले सप्ताह में बिहार में 29.9 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 51 फीसदी कम है. दूसरी तरफ से एक जून से 29 जून की सुबह तक बिहार में 47.5 मिलीमीटर बारिश हुई है. यह सामान्य से 69 फीसदी कम है. गुरुवार को बिहार में औसतन दस मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.