Gaya: शहर के बाइपास फल्गु नदी पुल के पास हनुमान मंदिर के पास शुक्रवार की देर शाम तेज गति से आ रहे हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. हालांकि, घटना होते ही वहां पर काफी संख्या में लोग जुट गये. वहीं, हाइवा का ड्राइव व खलासी घटनास्थल से फरार हो गये. घटनास्थल पर उग्र भीड़ के एकत्रित होने के दौरान ही हाइवा में तेजी से आग लग गयी. मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि हाइवा की चपेट में आने से बाइक की पेट्रोल की टंकी फट गयी और उससे आग लग गयी. लेकिन, वहां मौजूद कुछ पुलिसवाले आपस में चर्चा कर रहे थे कि उग्र भीड़ ने हाइवा में आग लगा दी. हालांकि, घटना की जानकारी पाते की सिटी एएसपी पारसनाथ साहू, विष्णुपद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव, रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह सहित शहर के कई थानों की पुलिस वहां पहुंची. साथ ही फायर ब्रिगेड को वहां बुलाया. काफी प्रयास के पास फायर ब्रिगेड ने हाइवा में लगी आग पर काबू पाया.
घटनास्थल पर बिखरे थे छठ के प्रसाद
जानकारी के अनुसार, इस हादसे का शिकार हुए बाइक सवार दोनों युवकों की पहचान विष्णुपद थाना क्षेत्र के करसिल्ली-श्मशान घाट मुहल्ले के रहनेवाले बबलू शर्मा व चंदौती के रहनेवाले पिंटू ठाकुर के रूप में किया गया है. दोनों युवक किसी रिश्तेदार के घर से छठ का प्रसाद लेकर लौट रहे थे. इसी दौरान मानपुर की ओर से तेज गति से आ रहे हाइवा ने बाइक सवार दोनों युवकों को कुचल दिया. इससे एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, दूसरा युवक हाइवा में फंस गया. मौके पर पहुंची विष्णुपद थाने की पुलिस ने काफी प्रयास के बाद हाइवा में फंसे युवक को बाहर निकाला और उसे मगध मेडिकल अस्पताल भेजा.
क्या कहते हैं सिटी एएसपी
सिटी एएसपी पारसनाथ साहू ने बताया कि हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक आ गये. दोनों की मौत हो गयी है. हाइवा छोड़ ड्राइवर फरार हो गया है. हाइवा में लगी आग पर फायर बिग्रेड की टीम ने काबू पा लिया है. घटनास्थल विष्णुपद थाना क्षेत्र के अधीन है. विष्णुपद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव व उनकी टीम मगध मेडिकल कॉलेज में कैंप कर रही है और मामले की छानबीन में जुटी है.