25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अवैध तरीके से दौड़ते बेलगाम ट्रक- हाइवा, 4 जिलों में 8 लोगों को रौंदकर मारा, दर्जनों जख्मी

Bihar Road Accident: बिहार में ट्रक और हाइवा बेलगाम होकर चल रहे हैं. रविवार को चार जिलों में आठ लोगों की मौत इन अनियंत्रित वाहनों के द्वारा रौंदे जाने से हुई है. वहीं दर्जनभर लोग जख्मी हैं.

Road Accident Bihar: बिहार में ट्रक व हाइवा बेलगाम होकर दौड़ते हैं. सड़कों पर अवैध तरीके से चलने वाले ये बड़े वाहन लोगों के लिए काल बनकर दौड़ते हैं. लगभग सभी जिलों का यही हाल है. आए दिन कहीं न कहीं से इन वाहनों की वजह से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ ही जाती है. रविवार का दिन भी बिहार के लिए काला ही रहा. ट्रक और हाइवा चालकों की लापरवाही ने 8 लोगों की जिंदगी ले ली.

मोतिहारी में बालू लदा ट्रक ऑटो पर पलटा, 5 की मौत

रविवार के दिन मोतिहारी में एक भीषण सड़क हादसे ने 5 लोगों की जिंदगी ले ली. मुस्सफिल थाना क्षेत्र के एनएच 28 के पास वैरिया देवी स्थान के सामने एक बालू से ओवरलोड ट्रक सवारियों से भरे ऑटो पर पलट गया. इस हादसे में ऑटो में सवार पांच लोग बालू के अंदर दबकर ही मर गये. वहीं कई लोग जख्मी हालत में किसी तरह बचा लिये गये.

बच्चे का जन्मदिन मनाने आए थे लोग, मंडराया काल

ऑटो में सवार लोग एक बच्चे का जन्मदिन मनाने और शिवचर्चा में शामिल होने आए हुए थे. लेकिन उन्हें ये मालूम नहीं होगा कि ये यात्रा उनके लिए बेहद डरावनी हो जाएगी और खुशी मातम में तब्दील हो जाएगा. इस हादसे में महिला और बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हुई. वहीं 4 क्रेनों की मदद से बालू में दबे 6 लोगों को निकाला गया.

Also Read: RJD का अगला सुप्रीमो कौन? लालू यादव व तेजस्वी यादव पर सबकी निगाहें, जानें किसके पास रहेगी राजद की कमान
कैमूर व खगड़िया में दो लोगों को रौंदा 

रविवार को ही कैमूर में एक बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गयी. उधर, खगड़िया में भी एक हाइवा काल बनकर दौड़ा और एक युवक को कुचल दिया. मृतक बाइक पर सवार था और सड़क किनारे खड़ा था. बेलगाम हाइवा ने उसे रौद दिया. वहीं घटना में एक साइकिल सवार जख्मी हो गया. घटना से उग्र लोगों ने हाइवे जाम किया और जमकर बवाल काटा. एक हाइवा को आग के हवाले कर दिया.

कटिहार में बाइक सवारों को रौंदा, महिला की मौत

कटिहार में भी रविवार को अनियंत्रित हाइवा का कहर दिखा. सहायक थाना क्षेत्र के कटिहार-पूर्णिया मार्ग पर बीएमपी सात के पास एक अनियंत्रित हाइवा ने बाइक को रौंद दिया. इस बाइक पर सवार महिला की मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहे व्यक्ति व एक बच्ची गंभीर रुप से जख्मी है. घटना के विरोध में लोग सड़क पर उतरे और कटिहार-पूर्णिया मार्ग जाम रखा. ऐसी कई घटनाएं बिहार में रोजाना आम है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें