सीवान. बिहार और राजद की राजनीति में ओहदा रखनेवाले शहाबुद्दीन का परिवार आज राजद से खुद को अलग बता रहा है. पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने राजद के साथ अपने संबंध पर आज बड़ा बयान दिया है. सीवान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हिना शहाब ने कहा कि अभी हम घर में बैठे हैं, तो इसको क्या कहा जाएगा. हम फिलहाल किसी भी पार्टी में नहीं हैं. हमारा राजद या किसी अन्य दल से कोई संबंध नहीं है. इसलिए हमको अभी राजद के सदस्य के रूप में नहीं देखा जाये.
हिना शहाब से जब पूछा गया कि कार्यकर्ताओं की मांग है कि अब उन्हें राजद में नहीं रहना चाहिए, जो हिना शहाब ने कहा कि मैं अभी किसी पार्टी में नहीं हूं. अभी मैं घर में हूं और जहां तक किसी पार्टी से जुड़ने या नाता तोड़ने का सवाल है तो मैंने अभी ऐसा कुछ फैसला नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि जहां तक बात पार्टी की है तो अभी हम बिल्कुल न्यूट्रल हैं. फिलहाल हम किसी पार्टी में नहीं हैं. हम न्यूट्रल हैं. हिना शहाब ने यह भी कहा कि अपने समर्थकों की मांग पर वे जल्द ही पूरे बिहार का दौरा करने जा रही हैं. राज्य का दौरा करने के बाद ही वे कोई फैसला लेंगी.
राजद नेता व पूर्व सांसद दिवंगत मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राज्यसभा का टिकट राजद ने नहीं दिया, जबकि उनके कार्यकर्ता हिना शहाब को राज्यसभा भेजे जाने की मांग कर रहे थे. जब राजद से उन्हें नहीं दिया गया, तब उनके समर्थक नाराज हो गये थे. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ नारेबाजी करने लगे थे. वहीं आज इन सबके बीच हिना शहाब का बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें हिना शहाब कहती हैं कि वो पार्टी में नहीं हैं.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE