21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली में गांव जाना हुआ आसान, रेलवे ने दिया 6 और स्पेशल ट्रेनों का बड़ा तोहफा, देखें टाइमिंग्स, रूट और स्टॉपेज

भारतीय रेल यात्रियों को कन्फर्म सीट मुहैया कराने के लिए एक बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने 6 और होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Trains) चलाने का ऐलान किया है.

Indian Railways: परिवार के साथ आप अपने प्रदेश से दूर रह रहे हैं. होली में आपको अपने घर जाने के लिए टिकट नहीं मिल रही है. तो फिर परेशान बोने की कोई बात नहीं है. हालांकि,त्योहार की वजह से ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होती है, जिसकी वजह से सभी यात्रियों को कन्फर्म सीट नहीं मिल पा रहा है. लेकिन भारतीय रेल यात्रियों को कन्फर्म सीट मुहैया कराने के लिए एक बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने 6 और होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Trains) चलाने का ऐलान किया है.

होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Holi Special Trains) अपनी यात्रा के दौरान सिहोरा रोड,कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. गाड़ी संख्या- 02191, जबलपुर-दानापुर होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 6 मार्च, 2023 को रात 20.05 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 02192, दानापुर-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 7 मार्च, 2023 को 11.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और रात 12.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमालपति होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

दानापुर-रानी कमलापति होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 6 और 13 मार्च, 2023 को दानापुर से सुबह 11.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 05.50 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.गाड़ी संख्या- 02155, रानी कमलापति (भोपाल)-दानापुर होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 5 और 12 मार्च को दोपहर 14.20 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी.वापसी में गाड़ी संख्या- 02156, ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.

कोटा-दानापुर-कोटा होली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या- 09817, कोटा-दानापुर होली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 4 और 10 मार्च, 2023 को सुबह 09.50 बजे कोटा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 09818, दानापुर-कोटा होली स्पेशल ट्रेन 5 और 11 मार्च, 2023 को सुबह 11.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 09.00 बजे कोटा पहुंचेगी. ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान बारां, छबड़ा गुगोर, रुठियाई, गुना, अशोक नगर, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी.

पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या- 01123) 4 मार्च, 2023 की शाम 19.55 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी और 6 मार्च की सुबह 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन वापसी में (गाड़ी संख्या- 01124) 6 मार्च, 2023 की सुबह 06.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 18.45 बजे पुणे पहुंचेगी. ये होली स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान दौंड कॉर्ड लाईन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी.

लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन

लोकमान्य तिलक (मुंबई)-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या- 01043) 2 और 5 मार्च को दोपहर 12.15 (सवा बारह) बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन शाम 17.10 (शाम सवा पांच ) बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रुकते हुए रात 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. फिर ये ट्रेन गाड़ी संख्या- 01044 बनकर वापसी हो जायेगी. समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन बनकर. 3 और 6 मार्च को रात 23.20 बजे. समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी और 02.20 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए अगले दिन सुबह 07.40 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी. होली स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें