Honeymoon Destination: अगर आप शहरी भागदौड़ से दूर प्रकृति की गोद में सुकून और रोमांस की तलाश कर रहे हैं तो पश्चिम चंपारण का भिखना ठोरी आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां न केवल बिहार बल्कि नेपाल के भी पर्यटक पहुंचते हैं. यह स्थान भारत और नेपाल की सीमा पर स्थित है. इसका एक भाग बिहार के चंपारण जिले में तो दूसरा नेपाल के परसा जिले में मौजूद है. यहां भारत और नेपाल की सीमाएं धुंधली होकर केवल प्राकृतिक सुंदरता की कहानी कहती हैं, किसी भी हनीमून कपल या एडवेंचर प्रेमी के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है.
भिखना ठोरी क्यों है खास?
भिखना ठोरी, जिसका नाम शायद आपने पहले कम सुना हो यह ऐसी जगह है, जहां प्रकृति ने अपनी खूबसूरती खुले दिल से लुटाई है. यहां का शांत वातावरण, हिमालय की चोटियों का विहंगम दृश्य, जंगलों के बीच बसे रिजॉर्ट्स और ऐतिहासिक महत्व इसे एक संपूर्ण डेस्टिनेशन बनाते हैं. जिला मुख्यालय बेतिया से यह 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह स्थान अपनी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. यहां ठोरी रिजॉर्ट, लक्ष्मण झूला, सफेद और लाल पहाड़ी, सीता गुफा और झील के किनारे टेंट हाउस जैसे आकर्षण आपकी यात्रा को यादगार बना देंगे.
मिनटों में पहुंच जाएंगे बिहार से नेपाल
भिखना ठोरी का सबसे अनूठा पहलू यह है कि आप बिहार से नेपाल का सफर मिनटों में पैदल तय कर सकते हैं. सीमा पार करने के लिए मामूली चेकिंग के बाद आप बिना किसी शुल्क के नेपाल के ठोरी में प्रवेश कर सकते हैं. यहां का शांत वातावरण, पहाड़ी दृश्यों और जंगलों के बीच बसे रिजॉर्ट्स का अनुभव आपकी छुट्टियों को जादुई बना देगा.
सर्दी के दिनों में दिखता है अद्भुत नजारा
सर्दी के दिनों में यहां से हिमालय की हिमाच्छादित चोटियां और अन्नपूर्णा श्रेणी का नज़ारा देखने को मिलता है. ब्रिटिश शासनकाल में इंग्लैंड के राजा जॉर्ज पंचम ने भी यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया था. ब्रिटिश कालीन बंगले और अन्य ठहरने की जगहें आज भी इस क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहर को जीवंत करती हैं.
Also Read: बेहद प्रसिद्ध है बिहार की यह अनोखी मिठाई, स्वाद ऐसा जो आपको बार-बार खींच लाएगा
हनीमून डेस्टिनेशन से वाल्मीकि टाइगर रिजर्व भी नजदीक
इस हनीमून डेस्टिनेशन से आप वाल्मीकि टाइगर रिजर्व भी जाकर आसानी से घूम सकते हैं. साथ ही नेपाल के प्रसिद्ध चितवन नेशनल पार्क भी यहां से काफी नजदीक है. एडवेंचर प्रेमियों के लिए यह जगह जन्नत से कम नहीं है. यहां का लक्ष्मण झूला, सीता गुफा, और जंगल सफारी आपको प्रकृति के करीब ले जाते हैं.
भिखना ठोरी कैसे पहुंचें?
भिखना ठोरी पहुंचने के लिए नरकटियागंज से 45 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है. यहां से भिखना ठोरी के पहले भाग तक सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है. ठोठे खोला पुल पार करते ही आप नेपाल की सीमा में प्रवेश कर जाएंगे.