15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर मे‍ं इस चौक को नो पार्किंग व नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया, डीएम ने नो पार्किंग लागू करने को कहा

सड़क सुरक्षा अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा शुक्रवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने की. उन्होंने निर्देश दिया कि इ-रिक्शा व ऑटो के बेहतर परिचालन के लिए पिक प्वाइंट व ड्रॉप प्वाइंट और रूट निर्धारित करने का निर्देश दिया.

भागलपुर. सड़क सुरक्षा अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा शुक्रवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने की. उन्होंने निर्देश दिया कि इ-रिक्शा व ऑटो के बेहतर परिचालन के लिए पिक प्वाइंट व ड्रॉप प्वाइंट और रूट निर्धारित करने का निर्देश दिया. इसके लिए डीटीओ, सभी एसडीओ व एसडीपीओ आपस में विचार-विमर्श कर विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर एक सप्ताह के भीतर डीएम को सौंपेंगे. यह प्रयास जाम की समस्या से निबटने के लिए होगा.

ये है वर्तमान स्थिति

तिलकामांझी चौक नो पार्किंग व नो वेंडिंग जोन घोषित है. इस बाबत प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्देश दिया था. जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर नो पार्किंग को लागू करने कहा था. लेकिन इस चौराहे पर टोटो-टेंपो पार्क कर सवारी लेनेवाले चालकों पर न तो कार्रवाई हुई और न नो पार्किंग चौक बनाने का निर्णय सफल हो सका. नतीजा यह हो रहा है कि ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद वाहनों को ऐसे टोटो-टेंपो के खड़े रहने से अन्य वाहनों को फंसना पड़ता है.

टेंपो स्टैंड के निर्माण की गति धीमी

टोटो-टेंपो को पार्क करने के लिए बरारी रोड पर एक जगह भी नि:शुल्क रूप से दी गयी, लेकिन यह वाहनों की संख्या के मुकाबले काफी कम है. वहीं बरारी रोड पर ही निर्माणाधीन टेंपो स्टैंड के निर्माण की गति धीमी है. जिसके कारण टेंपो को पार्क करने का अस्थायी पार्किंग जगह की व्यवस्था की गई है. गुड़हट्टा चौक की स्थिति इस मामले में काफी खराब है.

Also Read: टीएमबीयू में 46वां दीक्षांत समारोह का आयोजन, विभिन्न विभागों के टॉपर्स को दी जायेगी स्मृति चिह्न
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई होगी तेज: डीएम

डीएम ने बैठक में जिला खनिज विकास पदाधिकारी को अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई में और तेजी लाने का निर्देश दिया. बीते सप्ताह एनएच-80 व बाइपास पर ओवरलोडिंग व अवैध खनन की सामग्री लेकर ढुलाई करनेवाले ट्रकों व इसकी पार्किंग करानेवाले दुकानदारों के खिलाफ खनिज विकास पदाधिकारी व डीटीओ ने अभियान चलाया था. वहीं जमुनिया नदी को भर कर रास्ता बनाने के खिलाफ भी कार्रवाई चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें