Bihar News: भारत- नेपाल बॉर्डर से सुरक्षाबलों ने दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. भारत- नेपाल सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षाबलों ने महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. यह अवैध रूप से बिहार के किशनगंज जिले से भारत नेपाल की सीमा पार कर रही थी. अधिकारियों के मुताबिक महिला को रूटीन जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया है. एसएसबी के मुताबिक, उसकी 41वीं बटालियन के सुरक्षाकर्मियों ने रुटीन जांच के दौरान बॉर्डर आउट पोस्ट पर एक पाकिस्तानी महिला शाइस्ता हनीफ को गिरफ्तार किया है. इसकी उम्र 62 वर्ष है. बताया जाता है कि महिला के पति का नाम मोहम्मद हनीफ है. वहीं, इस महिला के 11 साल के बेटे आर्यन को भी गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार सीमा पार करने के दौरान महिला से पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा गया था. लेकिन, वह अपना पहचान पत्र दिखाने में असमर्थ थी. इसके बाद महिला पर एसएसबी के जवानों को शक हुआ तो इसकी तलाशी ली गई. वहीं, इससे पहले भी भारत की सीमा में प्रवेश करते पाकिस्तानी महिला की गिरफ्तारी हो चुकी है. पिछले साल ही एक पाकिस्तानी महिला को गिरफ्तार किया गया था. पंजाब के तरनतारन और अमृतसर जिलों में भारत- पाकिस्तान सीमा के पास तीन ड्रोन और 500 ग्राम हेरोइन का पैकेट बरामद किया गया था. इसके बाद इसे जब्त किया गया था. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी साझा की है.
Also Read: बिहार: दिल्ली से सहरसा जा रही ट्रेन में लगी आग, यूपी के इटावा में 12 घंटे के अंदर दूसरी घटना, कई घायल
बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर बाड़ लगाने से पहले एक अभियान के दौरान अमृतसर के रोरनवाला खुर्द गांव के पास एक खेत में कुछ संदिग्ध वस्तु पड़ी देखी. अधिकारी ने जानकारी दी है कि तलाशी अभियान के दौरान उन्हे एक ड्रोन और 500 ग्राम वजन हेरोइन का एक पैकेट मिला. वहीं, एक दूसरी घटना में रनतारन के कलश हवेलियन गांव के बाहरी इलाके में बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में चीन निर्मित ड्रोन की जब्ती हुई है. मंगलवार को देर शाम भी ड्रोन को जब्त किया गया था. मालूम हो कि बॉर्डर पर जवान सक्रिय है और कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
Also Read: बिहार: भोजपुर में सड़क हादसे में डांसर की मौत, जमुई में ट्रक ने दो किशोर को रौंदा, ग्रामीण आक्रोशित
फिलहाल, एसएसबी ने किशनगंज बॉर्डर पर संदिग्ध तरीके से प्रवेश कर रही पाकिस्तानी महिला को गिरफ्तार किया है और इसे पुलिस को सौंप दिया है. इन दोनों से पुलिस की पूछताछ जारी है. इनके पास वीजा नहीं है और पुलिस ने इनका पासपोर्ट जब्त कर लिया है. मां और बेटे दोनों पाकिस्चतान के कराची शहर के रहने वाले है. शाइस्ता हनीफ के पाकिस्तानी पासपोर्ट पर एबी 6787504 और आर्यन के पाकिस्तानी पासपोर्ट पर एफएम 9991713 नंबर अंकित है. एसएसबी ने इन्हें खोरीबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया है. इन्हें सिलीगुड़ी की अदालत में पेश किया जाएगा. दोनों किस कारण से भारत में आए इसकी जांच और पड़ताल की जा रही है. करीब एक साल पहले भी एक नवंबर, 2022 को एसएसबी जवानों ने गलगलिया बार्डर पर एक फरीदा मल्लिक नामक पाकिस्तानी मूल की महिला को गिरफ्तार किया गया था. यह बागडोगरा एयरपोर्ट से एक टैक्सी पर सवार होकर गलगलिया स्थित भातगांव में आई थी और सीमा पार करने की फिराक में थी. इसे गिरफ्तार कर गलगलिया पुलिस के हवाले कर दिया गया था. वहीं, करीब एक हफ्ते पहले सीमा पर तैनात एसएसबी 48 वीं बटालियन जयनगर के जवानों ने नेपाली रेलवे स्टेशन से जापान के टोक्यो निवासी कीमियोशी शिमुरा (54) को गिरफ्तार किया था. यह बिना अनुमति और कागजात के भारत में प्रवेश कर रहा था.