20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना, दानापुर और पाटलिपुत्र स्टेशन के विकास कार्य पर खर्च होंगे 200 करोड़ रुपए, रेलवे ने दी जानकारी…

Indian Railway News: पटना जंक्शन, दानापुर व पाटलिपुत्र स्टेशन को अब नए तरीके से विकसित किया जाएगा. बढ़ती आबादी को देखते हुए अगले 50 साल तक यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो इसको ध्यान में रखते हुए आधुनिक तरीके से निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा.

Indian Railway News: पटना जंक्शन, दानापुर व पाटलिपुत्र स्टेशन को अब नए तरीके से विकसित किया जाएगा. बढ़ती आबादी को देखते हुए अगले 50 साल तक यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो इसको ध्यान में रखते हुए आधुनिक तरीके से निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा. इन तीनों स्टेशनों का निर्माण एक साथ किया जाएगा. जिस पर करीब 200 करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं.

दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी का कहना है कि इसकी तैयारी दानापुर मंडल द्वारा की गई है. इसके अलावा अगले महीने से नेउरा-दनियावां रेल लाइन के दनियावां से जटडुमरी तक ट्रैक पर ट्रेन दौड़ने लगेगी. बुधवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से केंद्रीय बजट को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी दी गई.

हार्डिंग पार्क से हीं खुलेगी वंदेभारत एक्सप्रेस

डीआरएम चौधरी ने कहा कि पटना जंक्शन से लोकल ट्रेनों के लिए हार्डिंग पार्क में नया टर्मिनल बनने वाला है. इसके बन जाने से पटना जंक्शन पर प्लेटफार्म का दबाव कम होगा. खास बात है कि हार्डिंग पार्क से ही अब वंदेभारत एक्सप्रेस चलाने का भी प्रस्ताव बनाया गया है. यहां कुल पांच प्लेटफॉर्म होंगे.

ये भी पढ़ें: गैर सरकारी नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए देनी होगी प्रवेश परीक्षा, जानें योग्यता और परीक्षा शुल्क

डीडीयू से झाझा के बीच तीसरी व चौथी लाइन का होगा निर्माण

डीआरएमए और एडीआरएम व सीनियर डीसीएम का कहना है कि डीडीयू से झाझा के बीच तीसरी व चौथी रेलवे लाइन निर्माण के लिए सर्वे की जा रही है. सितंबर में टीम सर्वे रिपोर्ट सौंप देगी. इस प्रोजेक्ट में करीब 1600 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा दिलदार नगर से ताड़ी घाट तक लाइन का विस्तार, किऊल और आरा में बाइपास बनाने की तैयारी है. आरा में 115 करोड़ से बाइपास बनेगा.

बिहार में इस साल रेलवे खर्च करेगा 10,033 करोड़ रुपए

केंद्रीय बजट में रेलवे को रिकॉर्ड 2,62,200 करोड़ आवंटित किए गए हैं. इसमें बिहार में रेलवे के विकास के लिए 10 हजार 33 करोड़ रुपये का प्रावधान है. जो यूपीए सरकार की ओर से 10 वर्षों में दी गई राशि से नौ गुणा अधिक है. यह जानकारी बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई. इसमें रेल मंंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बजट में रेल के लिए किए गए प्रावधानों के बारे में बताया.

बिहार में रेल का 100% विद्युतीकरण

पूर्व मध्य रेलवे के जीएम छत्रसाल सिंह ने कहा कि बिहार में रेलवे का 100% विद्युतीकरण हो चुका है और बिहार के 92 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्निमाण किया जा रहा है. बिहार में 79,356 करोड़ से नई लाइन, दोहरीकरण व अमान परिवर्तन के 55 प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है.

फिर मेहरबान हुआ मानसून! 30 जुलाई तक होगी झमाझम बारिश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें