11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway: होली पर दिल्ली सहित इन बड़े शहरों से घर आना होगा आसान, चलेगी स्पेशल ट्रेन,यहां देखें टाइम टेबल

Indian Railway: होली को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने तीन जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें आनंद विहार व राजगीर, सहरसा व अंबाला और मुजफ्फरपुर व बलसाड के बीच चलायी जायेंगी.

Indian Railway: होली को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने तीन जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें आनंद विहार व राजगीर, सहरसा व अंबाला और मुजफ्फरपुर व बलसाड के बीच चलायी जायेंगी. गौरतलब है कि सभी बड़े शहरों से आने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल हो गया है. वहीं फ्लाइट का किराया आसमान छू रहा है. इससे होली पर घर आने वाले यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट होली स्पेशल

03251 राजगीरआनंद विहार सुपरफास्ट होली स्पेशल 10 से 24 मार्च 2023 तक चलेगी. यह शुक्रवार व सोमवार को राजगीर से रात 8:00 बजे खुलेगी व अगले दिन दोपहर 3:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वहीं 03252 आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट होली स्पेशल 11 से 25 मार्च तक शनिवार व मंगलवार को आनंद विहार से रात 11:30 बजे खुलेगी व शाम 7:30 बजे राजगीर पहुंचेगी. ये बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना जं, दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेंगी.

Also Read: Vande Bharat Express: केवल दो महीने का इंतजार, अप्रैल में बिहार को मिलेगी तीन वंदे भारत ट्रेन, देंखें रूट

सहरसा-अंबाला-सहरसा होली स्पेशल

05577 सहरसा-अंबाला होली स्पेशल 10 से 17 मार्च तक शुक्रवार व मंगलवार को सहरसा से शाम 7:10 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर 12:15 बजे अंबाला पहुंचेगी. 05578 अंबाला-सहरसा होली स्पेशल 12 से 19 मार्च तक रविवार व गुरुवार को अंबाला से 4:10 बजे खुलेगी और अगले दिन 09:45 बजे सहरसा पहुंचेगी. ये सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, हसनपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, सीतापुर कैंट स्टेशनों पर रुकेंगी.

मुजफ्फरपुर-बलसाड-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट होली स्पेशल

05269 मुजफ्फरपुर-बलसाड होली स्पेशल नौ से 16 मार्च तक गुरुवार को मुजफ्फरपुर से रात 8:10 बजे खुलेगी और शनिवार को दोपहर 12:30 बजे बलसाड पहुंचेगी. 05270 बलसाड-मुजफ्फरपुर होली स्पेशल 12 से 19 मार्च तक बलसाड से रविवार की दोपहर 1:45 बजे खुलेगी और मंगलवार को 2:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. ये हाजीपुर, छपरा, मऊ, अयोध्या कैंट, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, आगरा कैंट, कोटा, रतलाम व सूरत स्टेशनों पर रुकेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें