24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: वेटिंग टिकट कंफर्म कराने में अब नहीं चलेगा मंत्री-विधायक का लेटर हेड, अब करना होगा ये काम

Indian Railways: अब ट्रेन के वेटिंग टिकट को कंफर्म कराने के लिए सांसदों और विधायकों को लेटरहेड काफी नहीं होगा. मुजफ्फरपुर में टिकट कंफर्म कराने वाले गिरोह पर छापेमारी में मिले कई विधायकों और सांसद के लेटरहेड के बाद ये फैसला लिया गया है.

Indian Railways: अब ट्रेन के वेटिंग टिकट को कंफर्म (Train Confirm Ticket) कराने के लिए सांसदों और विधायकों को लेटरहेड काफी नहीं होगा. मुजफ्फरपुर में टिकट कंफर्म कराने वाले गिरोह पर छापेमारी में मिले कई विधायकों और सांसद के लेटरहेड के बाद ये फैसला लिया गया है. पूर्व-मध्य रेल ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए लेडरहेह को फैक्स करने की जगह अब मेल सिस्टम लागू कर दिया है. इसके तहत अब एमपी-एमएलए को मेल के जरिए हाई आफिशियल्स (एचओ) कोटे के लिए लिखना होगा.

चार दिनों से कैंप कर रही है विशाखापत्तनम आरपीएफ

एमपी-एमएलए के लेटर पैड का इस्तेमाल कर रेलवे मुख्यालय से टिकट कंफर्म कराने के खेल मामले की जांच जारी है. विशाखापत्तनम आरपीएफ भी मुजफ्फरपुर में चार दिनों से कैंप कर रही है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर आरपीएफ भी अपने स्तर से जांच कर रही है. मामले में रेल एक्ट में केस भी किया है. जांच गोपनीय होने की वजह से आरपीएफ के स्थानीय पदाधिकारी मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. वहीं बुधवार की शाम को पूछे जाने पर आरपीएफ कमांडेट अनिरुद्ध चौधरी ने कहा कि उन्हें केस की प्रगति की जानकारी नहीं है. इधर, जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, आरपीएफ को चौंकाने वाले साक्ष्य मिल रहे हैं. हालांकि, उक्त साक्ष्य सही हैं या गलत, इसके सत्यापन में जुटी है.

Also Read: बिहार: प्रधानमंत्री पद को लेकर पहली बार जदयू की ओर से आया बड़ा दावा, जानिए किस दल की बढ़ गयी बेचैनी..
कई मंत्री और विधायकों के मिले लेटरहेड

सूत्रों की मानें, तो सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर के सत्यप्रकाश के घर व ठिकाने से मिले एमपी-एमएलए व अन्य जनप्रतिनिधियों से लेटर पैड चौंकाने वाले हैं. इसमें तीन केंद्रीय मंत्री के अलावा उत्तर बिहार से संपर्क रखने वाले सांसदों के नाम के भी लेडर पैड हैं. इसका इस्तेमाल रेलवे मुख्यालय से रिजर्वेशन टिकट कंफ्रर्म कराने के लिए किया जाता रहा है. सत्यप्रकाश की गिरफ्तारी के बाद आरपीएफ को मामले में और जानकारी मिल सकती है. बताया जाता है कि वह अपने मूल मोबाइल को लेकर फरार है. उसका मोबाइल स्वीच ऑफ है.

घर से मिले थे 311 पीएनआर के टिकट

छापेमारी में आरपीएफ ने 311 पीएनआर युक्त टिकट जब्त किये थे. आरपीएफ को आशंका है कि सत्यप्रकाश ने एमपी-एमएलए के लेटर पैड से सोनपुर मंडल व हाजीपुर रेलवे जोन के अलावा अन्य दूसरे जोन और मंडल में लेटर पैड का इस्तेमाल कर टिकट का खेल खेला होगा. फिलहाल आरपीएफ मामले में वैज्ञानिक तरीके से छानबीन कर रही है. हालांकि, चार दिनों के बाद जांच की गति धीमी भी हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें