13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली पर अब घर जाना होगा आसान, बिहार के लिए Indian Railways ने चलायी 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सूचना पहले ही यात्रियों को दी जा चुकी है. इसी क्रम में और 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.

होली एक ऐसा त्यौहार है, जिसे हर व्यक्ति अपने परिवार के साथ मनाना चाहता है. रोजी-रोटी और जीविकोपार्जन की तमाम मजबूरियों के चलते बहुत से लोग अपने घर से दूर रहते हैं. होली के मौके पर सब की तमन्ना होती है कि वो भी अपने परिवार, रिश्तेदारों के साथ ये त्योहार मनाए, लेकिन आमतौर पर इस मौके सबसे बड़ी परेशानी रेल टिकटों को लेकर होती है. लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे की ओर से स्पेशल गाड़ियों चलाने का निर्णय लिया गया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सूचना पहले ही यात्रियों को दी जा चुकी है. इसी क्रम में और 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.

कौन सी स्पेशल ट्रेन कब चलेगी

आनंद विहार-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस:

04048 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल एक्सप्रेस 6 एवं 8 मार्च, 2023 को आनंद विहार से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04047 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 7 एवं 9 मार्च, 2023 को मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

आनंद विहार-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस:

04412 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल एक्सप्रेस 2, 6 एवं 9 मार्च, 2022 को आनंद विहार से 11.10 बजे खुलकर अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04411 सहरसा-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 3, 7 एवं 10 मार्च, 2023 को सहरसा से 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

आनंद विहार-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस:

04060 आनंद विहार-जयनगर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 3, 7 एवं 10 मार्च, 2023 को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04059 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस 4, 8 एवं 11 मार्च, 2023 को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

दिल्ली-बरौनी-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस:

04062 दिल्ली-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस 3 एवं 10 मार्च, 2023 को दिल्ली से 8.40 बजे खुलकर अगले दिन 2.40 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04061 बरौनी-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 4 एवं 11 मार्च, 2023 को बरौनी से 04.45 बजे खुलकर उसी दिन 23.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में अलीगढ़, टुण्डला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र एवं हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी

आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस:

04064 आनंद विहार-जोगबनी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 4 एवं 11 मार्च, 2023 को आनंद विहार से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 22.30 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04063 जोगबनी-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 6 एवं 13 मार्च, 2023 को जोगबनी से 01.20 बजे खुलकर अगले दिन 11.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार एक्सप्रेस:

04070 आनंद विहार-सीतामढ़ी एक्सप्रेस 4, 7 एवं 11 मार्च, 2023 को आनंद विहार से 00.30 बजे खुलकर उसी दिन 21.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04069 सीतामढ़ी-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 5, 8 एवं 12 मार्च, 2023 को सीतामढ़ी से 00.15 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली:

04068 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस 2, 6 एवं 09 मार्च, 2023 को नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04067 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस 3, 07 एवं 10 मार्च, 2023 को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

दिल्ली-पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल:

गाड़ी 04066 दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 4.3.2023 एवं 6.03.2023 को दिल्ली से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 16.00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 04065 पटना-दिल्ली स्पेशल 5.03.2023 एवं 7.03.2023 को पटना से 17.45 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

धनबाद-सीतामढ़ी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल:

03317 धनबाद-सीतामढ़ी एक्सप्रेस स्पेशल 9.03.2023 से 20.03.2023 तक प्रत्येक शनिवार, सोमवार एवं गुरुवार को धनबाद से 18.20 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 03318 सीतामढ़ी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल 10.3.2023 से 21.3.2023 तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को सीतामढ़ी से 9.30 बजे खुलकर उसी दिन 21.30 बजे धनबाद पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें