13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: खराब मौसम व छपरा में यार्ड रिमॉडलिंग के कारण रद्द हुई कई ट्रेनें, कुछ के मार्ग बदले

आनंद विहार टर्मिनस से एक दिसंबर से 29 फरवरी तक चलने वाली 14006 आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी. सीतामढ़ी से तीन दिसंबर से दो मार्च तक चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस लिच्छवी एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी.

सीवान. रेलवे प्रशासन द्वारा घने कोहरे एवं खराब मौसम के कारण एक दिसंबर से 29 फरवरी तक कई गाड़ियों का निरस्तीकरण, आवृत्ति में कमी एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है. विभाग द्वारा इन ट्रेनों का पूर्ण निरस्तीकरण किया गया है. आनंद विहार टर्मिनस से एक दिसंबर से 29 फरवरी तक चलने वाली 14006 आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी. सीतामढ़ी से तीन दिसंबर से दो मार्च तक चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस लिच्छवी एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी. अमृतसर से पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. जयनगर से सात दिसंबर से 29 फरवरी तक चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

गोरखपुर से एक दिसंबर से 29 फरवरी तक चलने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी. वाराणसी सिटी से एक दिसंबर से 29 फरवरी तक चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. कामाख्या से पांच दिसंबर से 29 फरवरी तक चलने वाली 15621 कामाख्या-आनन्द विहार एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. आनंद विहार टर्मिनल से आठ दिसंबर से एक मार्च तक चलने वाली 15622 आनंद विहार टर्मिनल -कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. बनमखी से तीन दिसंबर से दो मार्च तक चलने वाली 14617 बनमखी-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. इसी प्रकार, अमृतसर से एक दिसंबर से 29 फरवरी तक चलने वाली 14618 अमृतसर-बनमखी साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

Also Read: बिहार में अब नौकरी के साथ रेगुलर मोड में कर सकते हैं पीजी कोर्स, नामांकन लेने से पहले जान लें सभी डिटेल

इन ट्रेनों की आवृत्ति में की गयी कमी

पाटलिपुत्र से चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ विशेष गाड़ी 04, 05, 06, 11, 12, 13, 18, 19, 20, 25, 26, 27 दिसंबर, 01, 02, 03, 08, 09, 10, 15, 16, 17, 22, 23, 24, 29, 30, 31 जनवरी एवं 05, 06, 07,12,13,14, 19, 20, 21,26,27 से 28 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार, मगलवार एवं बुधवार को निरस्त रहेगी. लखनऊ से चलने वाली 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी 04, 05, 06, 11, 12, 13, 18, 19, 20, 25, 26 ,27 दिसंबर, 01, 02, 03, 08, 09, 10, 15, 16, 17, 22, 23, 24, 29, 30, 31 जनवरी एवं 05, 06, 07, 12, 13, 14, 19, 20, 21, 26, 27 से 28 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार, मगलवार एवं बुधवार को निरस्त रहेगी. पाटलिपुत्र से चलने वाली 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी 01, 03, 04, 06, 08, 10, 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 एवं 31 दिसंबर, 01, 03, 05, 07, 08, 10, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 एवं 31 जनवरी एवं 02, 04, 05, 07, 09, 11, 12, 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26 से 28 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में चार दिन निरस्त रहेगी.

निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें

गोरखपुर से चलने वाली 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी 01, 03, 04, 06, 08, 10, 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29, एवं 31 दिसंबर,2023, 01, 03, 05, 07, 08, 10, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28,29 एवं 31 जनवरी एवं 02, 04, 05, 07, 09, 11, 12, 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26 से 28 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में चार दिन निरस्त रहेगी. न्यू जलपाईगुड़ी से साप्ताहिक चलने वाली 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नयी दिल्ली एक्सप्रेस 05,12,19 एवं 26 दिसंबर, 02, 09, 16, 23 एवं 30 जनवरी तथा 06, 13, 20 एवं 27 फरवरी दिन प्रत्येक मंगलवार को निरस्त रहेगी.

नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

नयी दिल्ली से साप्ताहिक चलने वाली 12524 नयी दिल्ली- न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस गाड़ी 06, 13, 20 एवं 27 दिसंबर, 03, 10, 17, 24 एवं 31 जनवरी तथा 07, 14, 21 एवं 28 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार को निरस्त रहेगी. डिब्रूगढ़ से साप्ताहिक चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस गाड़ी 02, 09, 16, 23 एवं 30 दिसंबर, 06,13, 20 एवं 27 जनवरी तथा 03, 10, 17 एवं 24 फरवरी तक दिन प्रत्येक शनिवार को निरस्त रहेगी. लालगढ़ से साप्ताहिक चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 05,12,19 एवं 26 दिसंबर, 02, 09, 16, 23 एवं 30 जनवरी तथा 06, 13, 20 एवं 27 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार को निरस्त रहेगी.

कई ट्रेनों का किया गया शॉर्ट टर्मिनेशन व ओरिजिनेशन

रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु छपरा जं. का यार्ड रिमाॅडलिंग कार्य किया जा रहा है. यार्ड रिमाडलिंग किये जाने के कारण छपरा पिट लाइन 29 नवंबर से 12 जनवरी तक ब्लॉक रहेगा. परिणामस्वरूप गाड़ियों का निरस्तीकरण, शाॅर्ट टर्मिनेशन व शाॅर्ट ओरिजिनेशन किया गया है.

इन ट्रेनों का किया गया है निरस्तीकरण

छपरा से 05, 12,19, 26 दिसंबर, 2023 एवं 02 तथा 09 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी. यह गाड़ी छपरा के भटनी के मध्य निरस्त रहेगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 30 नवंबर, 07, 14, 21, 28 दिसंबर, 2023 तथा 04 एवं 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी. यह गाड़ी भटनी से छपरा के मध्य निरस्त रहेगी. छपरा से 29, 30 नवंबर, 01, 03, 05, 07, 08, 10, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 दिसंबर, 2023 तथा 02, 04, 05, 07, 09 एवं 11 जनवरी को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया से चलायी जायेगी.

इन ट्रेनों की दूरी कम की गयी

दुर्ग से 27, 28, 29, 30 नवंबर, 01, 02, 04, 06, 08, 09, 11, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29, 30 दिसंबर, 2023 तथा 01, 03, 05, 06, 08, 10 एवं 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया में यात्रा समाप्त करेगी.छपरा से 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 दिसंबर, 2023 तथा 01, 03, 05, 08, 10 एवं 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी. मथुरा से 29 नवंबर, 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 दिसंबर, 2023 तथा 01, 03, 05, 08, 10 एवं 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 22532 मथुरा जंक्शन छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें