बिहार के मोतिहारी में सोमवार की रात एक बार फिर शराब माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. जबकि कई जख्मी हो गए हैं. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर ली है. मामले की सूचना मिलने पर सीनियर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. बताते चलें कि रविवार की रात में मोतिहारी के पीपरा थाना के सरीयतपुर गांव में भी शराब तस्करों ने पुलिस पर हमला कर दिया था. जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे. पुलिस की ओर से इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार भारत नेपाल सीमा पर स्थित झरोखर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर उत्पाद विभाग और बिहार पुलिस की टीम शराब पीने वालों की जांच करने गयी थी. उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि यहां पर शराब का कारोबार होता है. उक्त सूचना के आलोक में उत्पाद विभाग की टीम के साथ – बिहार पुलिस के जवान जब वहां पहुंचे तो इसकी भनक शराब कारोबारियों को लग गई. इसपर उन लोगों ने उत्पाद विभाग की टीम पर लाठी-डंडे से प्रहार करने लगे. घटना में होमगार्ड का जवान हृदय नारायण गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय पीएचसी लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी रेफर कर दिया गया. रास्ते में उसकी मौत हो गयी. सभी हमलावर झरौखर गांव के बताये जीते हैं. भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित घोड़ासहन उत्पाद चेक पोस्ट पर वह पदस्थापित था. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे उत्पाद विभाग की टीम जांच कर रही थी. इसी बीच झरौखर पंचायत के वार्ड सदस्य अभय पासवान से उनका विवाद हो गया. तभी ग्रामीण पहुंच गए और टीम पर हमला बोल दिया. घटना में पुलिस के कुछ जवान भी जख्मी हुए हैं. घटना के बाद झरोखर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. पुरुष गांव छोड़कर फरार हो गए हैं. केवल महिलाएं ही गांव में हैं.
Also Read: बिहारः मोतिहारी में शराब तस्करों पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर हमला, आधा दर्जन पुलिस कर्मी जख्मीघटना को लेकर उत्पाद विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मुखिया पति मनोज जायसवाल एवं वार्ड सदस्य अभय पासवान समेत नौ लोगों को नामजद आरोपित किया गया है. एक सौ अज्ञात लोगों पर एफआइआर की गयी है. एसडीओ इफ्तिकार अहमद के नेतृत्व में घोड़ासहन, झरौखर,जीतना तथा कुंडवा चैनपुर थानों की पुलिस ने झरौखर गांव समेत आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी चल रही है. विशुनपुर पंचायत के मुखिया पति मनोज जायसवाल की टोह में पुलिस उनके गांव तथा घोड़ासहन में भी छापेमारी की है. इधर घटना के संबंध में सिकरहना के डीएसपी अशोक कुमार ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर स्थित झरौखर थाना क्षेत्र के बम बाजार के समीप मद्य निषेध की टीम जांच कर रही थी. इसी दौरान घटना हुई है. सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एक नामजद आरोपी निर्भय कुमार समेत दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
इस घटना की सूचना मिलने पर मंगलवार को एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा जख्मी पुलिसकर्मी से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिसकर्मी से मिलने के बाद बाहर निकलने पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है. कुछ जन प्रतिनिधियों की पहचान हुई है. पुलिस इसकी जांच कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी.