17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railway: होली से पहले शुरू होंगी 10 पैसेंजर ट्रेन, समस्तीपुर-सहरसा- दरभंगा और पूर्णिया के यात्रियों के लिए खुशखबरी

IRCTC/Indian Railway: भारतीय रेलवे (Indian Railway News) ने होली 2021 (Holi 2021) से पहले समस्तीपुर (Samastipur)-सहरसा (Saharsa), दरभंगा (Darbhanga) सहित समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न रेलखंडों पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी दी है. रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने अगामी 5 मार्च से विभिन्न रेलखंडों पर डेमू पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) सेवा को बहाल करने का आदेश दिया है.

IRCTC/Indian Railway: भारतीय रेलवे (Indian Railway News) ने होली 2021 (Holi 2021) से पहले समस्तीपुर (Samastipur)-सहरसा (Saharsa), दरभंगा (Darbhanga) सहित समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न रेलखंडों पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी दी है. रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने अगामी 5 मार्च से विभिन्न रेलखंडों पर डेमू पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) सेवा को बहाल करने का आदेश दिया है.

फिलहाल 10 ट्रेनों के परिचालन को शुरु करने की मंजूरी दी गयी है. इन सवारी ट्रेनों के परिचालन को लेकर तैयारियां शुरू है. बताते चलें कि लॉकडाउन के बाद से सितंबर माह में ही कुछ दिनों के लिये समस्तीपुर-सहरसा रूट पर सवारी ट्रेन चली थी. इसके बाद सवारी ट्रेन नहीं चली. सहरसा-डेमू ट्रेन को रोजाना परिचालित किया जायेगा.

समस्तीपुर से यह ट्रेन शाम में 6.10 बजे रवाना होगी. जो भगवानपुर देसुआ 18.19, अंगारघाट 18.31, नरहन 18.40, रुसेड़ाघाट 18.47, हसनपुर रोड 19.37 बजे से रवाना होगी. सहरसा यह ट्रेन रात के 10.55 बजे पहुंच जायेगी. जबकि सहरसा से यह ट्रेन सुबह में 10 बजे रवाना होगी. जो हसनपुर रोड दिन के 1.15 बजे आयेगी. रुसेड़ाघाट 1.40, अंगारघाट 1.58 व समस्तीपुर दिन के 2.35 बजे पहुंचेगी. वहीं शेष जगहों पर भी ट्रेन का ठहराव दिया गया है.

Trains Ticket Price Hike: करनी होगी जेब ढीली

यात्रियों को इन ट्रेनों में सफर करने को लेकर अपनी जेब ढीली करनी होगी. इन ट्रेनों में यात्रियों को मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के बराबर का किराया चुकाना होगा. कोच तो अनारक्षित होगी. लेकिन रेलवे बढा किराया ही यात्रियों से लेगा. ऐसे में यात्री फिलहाल तो 10 रुपये के टिकट पर तक सफर नहीं कर पायेंगे.

Indian Railway News: इन ट्रेनों को भी मिली मंजूरी

05219/05220 दरभंगा-हरनगर-दरभंगा

05207/08 दरभंगा-रक्सौल-दरभंगा

05209/05210 रक्सौल-नरकटियागंज-रक्सौल

05213/05214 रक्सौल-सीतामढी-रक्सौल

05224/05223 सहरसा-पूर्णियां-सहरसा

05225/05226 सहरसा-पूर्णियां-सहरसा

05230/05229 सहरसा-बड़हरा कोठी-सहरसा

05237 /38 बड़हरा कोठी-बनमनखी-बड़हरा कोठी

05240/05239 सहरसा-पूर्णिया-सहरसा

Also Read: Bihar Bus: बिहार में ट्रेन के बाद अब बस का सफर भी होगा महंगा, होली से पहले लांग रूट पर बढ़ेगा इतना यात्री किराया

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें