IRCTC/Indian Railways News (शीन अनवर, चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम) : महापर्व छठ को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने कोल्हान के यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. तीन दिनों के अंतराल में बंद पड़े 8 जोड़ी पैसेंजर व मेमू ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर कोल्हान के छोटे स्टेशनों के लोगों को बड़ी राहत दी है. दपू रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक आशीष भाटिया ने कोरोना संक्रमण कम होने व देशभर में चले वैक्सीनेशन अभियान के बाद 8 जोड़ी ट्रेनों को चलाने का आदेश जारी किया है.
वहीं, अन्य पैसेंजर ट्रेनों को वापस पटरी पर लाने की तैयारी हो रही है. जिससे व्यापारी, किसान व मजदूरों वर्गों व छोटे स्टेशनों के बीच यात्रा करने वाले लोगों को राहत मिलेगी. किसानों को खेत में उपजाये गये नये फसल, अनाज व सब्जियों को बड़े शहरों के बाजारों में उचित दामों में बेच सकेंगे. पैसेंजर ट्रेनों के साथ ही कोल्हान में व्यवसायिक गतिविधियां तेज हो गयी है और आम जनता पटरी पर धीरे- धीरे फिर से लौट रहे हैं.
कोरोना संक्रमण कम होने व देशभर में चले वैक्सीनेशन अभियान के बाद भी रेलवे ने जनरल कोचों में रिजर्वेशन अनिवार्यता को खत्म नहीं कर रही है. जिससे कोल्हान के यात्री त्रस्त है. रेल यात्रा से राहत नहीं मिली है और उनकी रोजी- रोजगार पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है. आम जनता व यात्रियों की ट्रेनों में अनारक्षित टिकटों पर यात्रा करने की सुविधा फिर से शुरू करने की मांग आंदोलन का रूप ले लिया है. मालूम रहे कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार घटाने व भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रेनों के जनरल (सामान्य) कोचों में यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन कराने को दपू रेलवे ने अनिवार्य कर दिया था.
Also Read: झारखंड के गांवों में पैसरा धान से खीर बनाने की परंपरा आज भी जारी, 8 नवंबर से महापर्व छठ की शुरुआत
8 नवंबर से टाटा- गुवा- टाटा डेमू ट्रेन संख्या- 08193/08194 (पुराना नंबर- 78033/78034) चलेगी. यह ट्रेन टाटा से संध्या 3 बजे खुलेगी और साढ़े तीन घंटे के बाद गुआ स्टेशन पहुंचेगी. जबकि गुआ से रात 7.10 बजे खुलेगी और 10.50 बजे टाटा वापस पहुंचेगी. यह ट्रेन आदित्यपुर, गम्हरिया, बीरबांस, सीनी, महालीमोरुप, राजखरसावां, पांड्रासाली, चाईबासा, सिदपोखरिया, झींकपानी, तालाबुरु, केंदपोसी, मालुका, डांगुवापोसी, पदापहाड़, नोवामुंडी, बड़ाजामदा में रुकेगी. इन सभी स्टेशनों में ट्रेन का ठहराव एक-एक मिनट होगा.
8 नवंबर से ट्रेन संख्या- 08037/08038 (पुराना नंबर- 68109/68110) खड़गपुर- राजपुर क्योंझर रोड- खड़गपुर चलेगी. यह ट्रेन पुराना नंबर- 68109/68110 ट्रेन के ठहराव स्टेशन व मार्ग पर चलेगी.
9 नवंबर से ट्रेन संख्या- 08151/08152 (पुराना नंबर- 58023/58024) टाटा-बरकाखाना-टाटा ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन टाटा से संध्या 3.15 बजे खुलेगी व रात 9.25 बजे बरकाकाना पहुंचेगी. जबकि सुबह 4.30 बजे बरकाकाना से खुलेगी और टाटा सुबह 10.20 बजे पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव आदित्यपुर, गम्हरिया, बीरबांस, कांड्रा, केजेयू, मानीकुई, चांडिल, गुंडा बिहार, झीमरी, हासलंग हॉल्ट, लटिमदा, बाकारकुंडी, तिरुलडीह, सुइसा, तोरांग, इलोओ, मुरी समेत 24 स्टेशनों में होगा.
9 नवंबर से ट्रेन संख्या- 08071/08072 (पुराना नंबर- 58021/58022) खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन खड़गपुर से 11.45 बजे खुल कर दोपहर 2.50 बजे टाटा पहुंचेगी. जबकि टाटा से शाम 6.05 बजे खुलेगी और रात 9.20 बजे खड़गपुर पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव कनकपुरा, खेमासुली, सरडीहा, बांसतला, झाड़ग्राम, खतकुड़ा, गिल, कानीमहुली हॉल्ट, चाकुलिया, कोकपारा, दलभूमगढ़, चिरुगोड़ा, घाटशिला, गालुडीह, राखी, असनबनी, गोविंदपुर हॉल्ट व एसएलजेआर.
9 नवंबर से ट्रेन संख्या- 08622/08621 (पुराना नंबर- 18622/18621) हटिया-पटना-हटिया त्रिसप्ताहिक ट्रेन चलेगी. ट्रेन संख्या 08622 हटिया -पटना ट्रेन- हटिया से मंगलवार, गुरुवार व शनिवार चलेगी. जबकि ट्रेन संख्या- 08621 पटना-हटिया ट्रेन- पटना से बुधवार, शुक्रवार व रविवार चलेगी. ट्रेन का ठहराव रांची, मुरी, बोकारो स्टील सीटी, चंद्रपुरा जक्शन, धनबाद, कुमारडुबी, बराकार, कुलटी, चितरंजन, जामताड़ा, विद्यासागर, मधुपुरा, शंकरपुर, जसीडीह, सीमुलतला, झाझा, गिधोर, जमुई, बसुवाचौक, मननपुर, क्यूल, लखीसराई, दीराधर जरास हॉल्ट, डुमरी हॉल्ट, हाथीदह, मोकामा, मेमराखाबाद, आईईबी, बाढ़, बख्तियारपुर, खुशरोपुर, फतुहा, पटना साहेब, राजेंद्र नगर टर्मिनल में होगा.
9 नवंबर से ट्रेन संख्या- 08043/08044 (पुराना नंबर- 58003/58004) हावड़ा-भद्रक -हावड़ा ट्रेन चलेगी. ट्रेन संख्या- 08043 हावड़ा-भद्रक ट्रेन शनिवार को और ट्रेन संख्या- 08044 भद्रक-हावड़ा ट्रेन रविवार को छोड़ कर प्रत्येक दिन चलेगी. यह ट्रेन हावड़ा से संध्या 3.40 बजे खुलेगी व भद्रक रात 10.35 बजे पहुंचेगी. जबकि भद्रक से सुबह 4.50 बजे खुलेगी और सुबह 11.45 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
Also Read: Chhath Puja 2021: गुमला में महंगा हुआ सूप- दउरा, फिर भी खरीदारी में कमी नहीं, जानें क्या है कीमत
10 नवंबर से ट्रेन संख्या- 08141/08142 (पुराना नंबर- 28181/28182) टाटा-कटिहार -टाटा द्वि-सप्ताहिक चलेगी. ट्रेन संख्या- 08141 टाटा-कटिहार ट्रेन टाटा से प्रत्येक बुधवार व शनिवार को और ट्रेन संख्या- 08142 कटिहार-टाटा ट्रेन कटिहार से प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को चलेगी. यह ट्रेन रात 9.25 बजे टाटा से और दोपहर 2 बजे कटिहार से खुलेगी. यह ट्रेन पुरुलिया, अनारा, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, गिदुर, जमुई, मननपुर, क्यूल होकर चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या- 12 नवंबर से 08180/08081 (पुराना नंबर- 68151/68152) भीकनुर-मेसाग्राम – भीकनुर मेमू चलेगी.
Posted By : Samir Ranjan.