Jamui News: जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस गिरोह के चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है जो अधिकारी बन भोले-भाले लोगों को शिकार बनाकर लूटते थे. इन चारों अपराधियों को पुलिस हथियार और कारतूस के साथ गिराफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी अपराधी नालंदा जिले के रहने वाले हैं, जो लूट की घटना को अंजाम देकर एक होटल में ठहरे थे. साथ ही एक और लूट की अंजाम देने की योजना बना रहे थे.
छानबीन करते हुए पुलिस ने शहर के एक होटल में छापेमारी की. पुलिस को देखकर आरोपियों ने खुद को अधिकारी बताया. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार करने के बाद कमरे की तलाशी ली तो आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, तीन कारतूस, चार मोबाइल और एक कार के साथ साढ़े 10 हजार कैश बरामद किए गए.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की हुई पहचान
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अधिकारी बन भोले- भाले लोगो को भीड़ से अलग कर घटना को अंजाम देते थे. बरामद कार का उपयोग ये लोग लूट में किया करते थे. बीते 28 जून को गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने ही मलयपुर थाना इलाके में एक शख्स को बंधक बनाकर उसका एटीएम कार्ड छीन लिया. फिर पिन पूछकर 85 हजार रुपए निकाल लिए थे.
बता दें कि 28 जून को एक शख्स ट्रेन से उतरकर अपने घर जा रहा था. एक आरोपी ने कार में बैठाया और मोबाइल, पर्स और एटीएम अपने कब्जे में लेकर शख्स को बंधक बना लिया. एटीएम कार्ड छीना और पिन पूछकर 85 हजार रुपये निकाल लिए. पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम ने जमुई स्टेशन और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की छानबीन शुरू की. एक दर्जन लोगों को संदिग्ध मानते हुए काम शुरू किया.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी में भीड़ ने एक साधु को खंभे से बांधकर पीटा, फिर वीडियो किया वायरल…
सभी अपराधी नालंदा के रहने वाले हैं
आसपास के जिले के पुलिस से छानबीन के बाद जब पुख्ता हो गया कि गिरोह के कुछ लोग जमुई शहर के एक होटल में रुके हैं तो टीम ने छापेमारी कर चारों को दबोच लिया. जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई, उनके नाम गोपाल पासवान, सुबोध पासवान, रामानंद पासवान और धर्मेंद्र कुमार बताया गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी आरोपी नालंदा जिले के रहने वाले हैं.