27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदी से उबरा बाजार, धनतेरस पर 20 से 25 करोड़ का कारोबार

पिछले कुछ महीने से लगातार मंदी की आगोश में आए बाजार को धनतेरस ने उबार दिया. जिले में धनतेरस पर मंगलवार को ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल, सर्राफा व बर्तन बाजार में खूब धन बरसे.

जमुई. पिछले कुछ महीने से लगातार मंदी की आगोश में आए बाजार को धनतेरस ने उबार दिया. जिले में धनतेरस पर मंगलवार को ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल, सर्राफा व बर्तन बाजार में खूब धन बरसे. मंगलवार को करीब 25 करोड रुपये से अधिक का कारोबार हुआ. इस बार सोना चांदी, हीरा मोती पर लोगों का रुझान थोड़ा घटा जरूर, लेकिन ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, रियल स्टेट व अन्य सजावटी सामान का कारोबार बढ़ गया. गौरतलब है कि पिछले तीन-चार वर्षों से कोविड काल के बाद बाजार लगातार आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा था. हालांकि पिछले साल से बाजार की स्थिति में बदलाव आया था. मंगलवार को धनतेरस पर बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ी. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट यानी लैपटॉप, मोबाइल फोन, टैबलेट आदि की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ. चार पहिया वाहन की मांग हालांकि थोड़ी कम रही. परंतु दो पहिया वाहनों ने बाजार को संभाल दिया. सामान्य रूप से धनतेरस की खरीदारी शाम को ही होती है लेकिन लोगों ने सुबह से ही सामग्री की खरीदारी शुरू कर दी.

ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में देखने को मिला जबरदस्त उछाल

धनतेरस के दिन ऑटोमोबाइल के सेक्टर में बाजार को संभाल लिया. करीब 500 मोटरसाइकिल की बिक्री हुई. लग्जरी कारों के लिए भी लोगों ने खूब पैसा खर्च किया. कुल मिलाकर ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में करीब आठ करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ. जमुई जिला मुख्यालय के अलग-अलग कंपनी के शोरूम में सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही. लोगों ने वाहनों के लिए एडवांस बुकिंग भी कराई थी, तो वहीं कई लोग वाहन खरीदने के लिए सुबह से ही शोरूम के बाहर पहुंचने लगे थे.

सर्राफा और इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी दिखाई तेजी

भले ही बाजार पिछले कुछ समय से औंधे मुंह गिरा हुआ था, पर धनतेरस पर बाजार संभला हुआ नजर आया. व्यवसायियों की अपेक्षा अनुरूप बाजार नजर नहीं आया, इसके बावजूद भी धनतेरस पर लोगों ने सोना चांदी एवं जेवरात की भी खरीद की. इस दौरान लोगों ने चांदी की लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, सोने के सिक्के आदि की भी खूब खरीदारी की तथा सर्राफा बाजार ने अकेले 5 करोड़ का कारोबार किया. इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल उपकरण आदि की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ देखने को मिली. बाजार में 200 से अधिक मोबाइल दुकान हैं, हर एक जगह रौनक थी. शहर में कोई ही ऐसा चौक हो जहां पर मोबाइल की दुकान नहीं हो. जिले में मोबाइल फोन तथा उन इलेक्ट्रिक उपकरणों से करीब 2 करोड़ के कारोबार का अनुमान है. ग्राहकों में मोबाइल फाइनेंस को लेकर भी उत्साह देखा गया. इसके अलावा एक करोड़ से अधिक फर्नीचर तथा बर्तन आदि की बिक्री हुई. लोगों ने रियल स्टेट में भी खूब पैसा लगाया और धनतेरस पर बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी रहे जो सोना चांदी तथा ऑटोमोबाइल से हटकर जमीन की खरीद करने को इच्छुक दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें