16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इग्नू की परीक्षा के पहले दिन 30 परीक्षार्थी अनुपस्थित

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की दिसंबर 2024 टर्म-एंड परीक्षा सोमवार से जिले में शुरू हो गयी. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित हो रही है और आगामी 9 जनवरी 2025 तक चलेगी.

जमुई. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की दिसंबर 2024 टर्म-एंड परीक्षा सोमवार से जिले में शुरू हो गयी. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित हो रही है और आगामी 9 जनवरी 2025 तक चलेगी. जिले में परीक्षा के लिए तीन केंद्र बनाये गये हैं. इनमें जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती अर्जुन एकलव्य कॉलेज, इग्नू का अध्ययन केंद्र भी शामिल है. यहां पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. डॉ निरंजन कुमार दुबे ने बताया कि पहले दिन प्रथम पाली में 13 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि चार अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में 241 परीक्षार्थियों में से 26 अनुपस्थित रहे, जबकि 215 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. केंद्र के समन्वयक डॉ. निरंजन कुमार दुबे ने बताया कि परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं. केंद्र पर एएसआइ चंदन कुमार सिंह, स्टेटिक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, इनविजीलेटर आशीष कुमार, नंद किशोर यादव, राजकुमार भगत और अन्य निरीक्षक मौजूद रहे. उन्होंने परीक्षा प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उन्होंने बताया कि यह परीक्षा पूरे एक माह से अधिक समय तक चलेगी, जिसमें हर दिन दो पालियों में परीक्षाएं आयोजित होंगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें